Hindi

4 बच्चों का बाप फिर पापा बनने को तैयार? लेकिन आड़े आई बीवी की एक शर्त!

Hindi

पांचवी बार पापा बनने की तैयारी में अरमान मलिक?

यूट्यूबर अरमान मलिक पांचवीं बार पापा बनने की तैयारी कर रहे हैं। यह अंदाजा उनके और उनकी दूसरी बीवी कृतिका मलिक के एक वायरल वीडियो को देखने के बाद लगाया जा रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

अरमान मलिक को दूसरी बीवी से चाहिए एक और बच्चा?

दरअसल, कृतिका मलिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने बेटे ज़ैद के साथ मस्ती करती नज़र आ रही हैं। इस दौरान अरमान पूछते हैं- क्या हुआ? कृतिका कहती हैं- बेबी मांग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

कृतिका मलिक ने बेटे को कहा- नो बेबी

जब अरमान कृतिका से कहते हैं, "बता दे।" तो जवाब में कृतिका अपने बेटे ज़ैद से कहती हैं, "नहीं बेटा, मैं बेबी नहीं करूंगी। जब तक आप 6 साल के नहीं होते, तब तक नो बेबी।"

Image credits: Instagram
Hindi

कृतिका मलिक बेटे को संभालने में हो जाती हैं परेशान?

कृतिका आगे कह रही हैं, "और बेटा आप जो मेरा बैंड बजाते हो ना...थोड़ा सा मम्मा को टाइम चाहिए।" इस पर ज़ैद कहते हैं, "बेबी?" तो कृतिका कहती हैं, "बेबी! पापा को बोलो।"

Image credits: Instagram
Hindi

अरमान मलिक ने बताया कब करना चाहिए दूसरा बेबी?

अरमान ने दर्शकों को मैसेज देते हुए कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि इंसान को दूसरा बेबी तब करना चाहिए, जब आपका पहला बेबी होने वाले बेबी को गोद में ले सके।"

Image credits: Instagram
Hindi

कृतिका मलिक ने दिया अरमान के पहले बेटे का उदाहरण

बातचीत में आगे कृतिका मलिक ने अरमान मलिक के पहले बेटे चीकू का उदाहरण दिया और कहा कि वह बाकी बच्चों के पैदा होने से पहले समझदार हो गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

4 बच्चों के पिता हैं अरमान मलिक

अरमान मलिक 4 बच्चों के पिता हैं। उनके तीन बच्चे बेटा चिरायु (चीकू), अयान और बेटी Tuba पहली पत्नी पायल मलिक से और एक बेटा ज़ैद दूसरी बीवी कृतिका मलिक से हैं।

Image credits: Instagram

आराध्या बच्चन की दौलत:बच्चन परिवार की एकमात्र उत्तराधिकारी कितनी अमीर?

कौन हैं अनन्या पांडे के 'BF' वॉकर ब्लैंको? जानिए आखिर करते क्या हैं

सलमान खान की जान की नई कीमत! किसने कहा- इतने CR दो, वर्ना मार देंगे?

ऊपर कुछ पहना नहीं...? मलाइका अरोड़ा को इस हाल में देख चौंक गए लोग!