Hindi

अरशद वारसी को 'सर्किट' ने किया फेमस, बिग बी से हो गए थे खफा

Hindi

55 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं अरशद वारसी

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी 19 अप्रैल को अपना 55 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म साल 1968 को मुंबई में हुआ था ।

Image credits: instagram
Hindi

साइड हीरो बनकर रह गए अरशद वारसी

ABCL कंपनी की फिल्म तेरे मेरे सपने से डेब्यू करने वाले अरशद वारसी ने हीरो हिंदुस्तानी', होगी प्यार की जीत और जानी दुश्मन फिल्में जरुर की पर इससे वे साइड हीरो बनकर रह गए।

Image credits: instagram
Hindi

सर्किट के किरदार ने दिलाई पहचान

साल 2003 में आई 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में सर्किट के किरदार ने अरशद वारसी को फैंस का फेवरेट बना दिया।

Image credits: instagram
Hindi

मुन्नाभाई, गोलामाल फ्रेंचाइजी में किया काम

अरशद वारसी ने लगे रहो मुन्नाभाई, रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज़ की फिल्में, जॉली एलएलबी, इश्किया, डेढ़ इश्किया, जिला गाजियाबाद जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया।

Image credits: instagram
Hindi

वेब सीरीज असुर में अरशद वारसी का दमदार रोल

अरशद वारसी ने फिल्मों के अलावा वेब सीरीज असुर में सीबीआई ऑफिसर की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था ।

Image credits: instagram
Hindi

अरशद वारसी ने ABCL कंपनी की फिल्म 'तेरे मेरे सपने से' से किया डेब्यू

अरशद वारसी ने अपने करियर की शुरुआत ABCL की मूवी ‘तेरे मेरे सपने’ में जॉय अगस्टीन का किरदार निभाकर की थी।

Image credits: instagram
Hindi

बिगबी को गॉडफादर कहने में परहेज करते हैं अरशद

अरशद वारसी को सदी के महानायक की कंपनी ने डेब्यू जरुर कराया था, पर वे अमिताभ बच्चन को अपना गॉडफादर नहीं मानते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन ने नहीं किया कभी सपोर्ट

अरशद ने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई थी, उन्होंने कहा  था कि बिग बी ने मेरा सपोर्ट नहीं किया। उन्हें मैं क्या कहूं। गॉडफादर या क्या, मुझे नहीं पता।'

Image credits: instagram
Hindi

साइड हीरो बनकर रह गए अरशद वारसी

अरशद वारसी बेहद टैलेंटेड एक्टर हैं । हालांकि बड़े बैनर से उन्हें अब तक साइड हीरो के रोल ही ऑफर हुए हैं।

Image credits: instagram

क्यों प्रेग्नेंसी का वजन कम नहीं करना चाहती सोनम कपूर, बताई वजह

माही गिल को चाहिए बस हैंडसम और यंग ड्राइवर

Hello Hall Of Fame Awards में छाई श्रिया सरन-हिना खान, देखें 10 PHOTOS

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में 10 जोड़े वाले CELEBS, 1 ने ढाया कहर