बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी 19 अप्रैल को अपना 55 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म साल 1968 को मुंबई में हुआ था ।
ABCL कंपनी की फिल्म तेरे मेरे सपने से डेब्यू करने वाले अरशद वारसी ने हीरो हिंदुस्तानी', होगी प्यार की जीत और जानी दुश्मन फिल्में जरुर की पर इससे वे साइड हीरो बनकर रह गए।
साल 2003 में आई 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में सर्किट के किरदार ने अरशद वारसी को फैंस का फेवरेट बना दिया।
अरशद वारसी ने लगे रहो मुन्नाभाई, रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज़ की फिल्में, जॉली एलएलबी, इश्किया, डेढ़ इश्किया, जिला गाजियाबाद जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया।
अरशद वारसी ने फिल्मों के अलावा वेब सीरीज असुर में सीबीआई ऑफिसर की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था ।
अरशद वारसी ने अपने करियर की शुरुआत ABCL की मूवी ‘तेरे मेरे सपने’ में जॉय अगस्टीन का किरदार निभाकर की थी।
अरशद वारसी को सदी के महानायक की कंपनी ने डेब्यू जरुर कराया था, पर वे अमिताभ बच्चन को अपना गॉडफादर नहीं मानते हैं।
अरशद ने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई थी, उन्होंने कहा था कि बिग बी ने मेरा सपोर्ट नहीं किया। उन्हें मैं क्या कहूं। गॉडफादर या क्या, मुझे नहीं पता।'
अरशद वारसी बेहद टैलेंटेड एक्टर हैं । हालांकि बड़े बैनर से उन्हें अब तक साइड हीरो के रोल ही ऑफर हुए हैं।