माही गिल को चाहिए बस हैंडसम और यंग ड्राइवर ।
Hindi

माही गिल को चाहिए बस हैंडसम और यंग ड्राइवर ।

एक्ट्रेस ने शादी की खबर को किया कंफर्म
Hindi

एक्ट्रेस ने शादी की खबर को किया कंफर्म

खूबसूरत और बिंदास एक्ट्रेस माही गिल ने एक्टर और बिजनेसमैन रवि केसर से शादी कर ली है ।

Image credits: instagram
इस वजह से नहीं दी शादी की डिटेल
Hindi

इस वजह से नहीं दी शादी की डिटेल

माही ने इस खबर को अब  कंफर्म कर दिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि बहुत बिजी होने की वजह से वे फैंस को इसकी जानकारी नहीं दे पाईं  थी ।

Image credits: instagram
माही गिल, रवि केसर ने शेयर की स्क्रीन
Hindi

माही गिल, रवि केसर ने शेयर की स्क्रीन

माही गिल और रवि केसर ने साल 2019 में वेब सीरीज फिक्सर में स्क्रीन शेयर की थी ।

Image credits: instagram
Hindi

सिलेक्टेड फिल्मों में किया काम

माही गिल अपनी सेंसुअस अदाओं के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने बॉलीवुड की चुनिंदा फिल्मों में काम किया है ।

Image credits: instagram
Hindi

दमदार किरदार से बनाई पहचान

माही गिल ने 'देव डी', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', दबंग, दबंग 2, पान सिंह तोमर जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाया है।

Image credits: instagram
Hindi

एक्ट्रेस ने किया था खुलासा

'साहेब बीवी और गैंगस्टर के प्रमोशन के दौरान  माही गिल ने एक बड़ा खुलासा किया था।

Image credits: instagram
Hindi

हैंडसम और यंग होना चाहिए कार का ड्राइवर

माही गिल ने बताया था कि उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर से रिक्वेस्ट की थी कि वो फिल्म के प्रमोशन के लिए जिस शहर में भी जाएं वहां उनकी कार का ड्राइवर हैंडसम और यंग होना चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

यंग ड्राइवर के साथ हो जाता है सुहाना सफर

माही ने कहा था कि यंग ड्राइवर होने से सफर इंटरेस्टिंग और खूबसूरत हो जाएगा ।

Image credits: instagram
Hindi

माही गिल की आंखें करती हैं बातें

माही गिल की झील सी आंखें और ज़बरदस्त पर्सनालिटी सबसे बड़े प्लस प्वाइंट हैं। उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर माही को 2.3  लाख लोग फॉलो करते हैं। 

Image credits: instagram

Hello Hall Of Fame Awards में छाई श्रिया सरन-हिना खान, देखें 10 PHOTOS

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में 10 जोड़े वाले CELEBS, 1 ने ढाया कहर

कौन है यह 19 साल की लड़की जिसने जीता Femina Miss India World 2023

अलाया एफ के सपने में आखिर क्यों आता है U-Turn लेने वाला हर शख्स