अलाया एफ की मूवी यू -टर्न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, इसकी ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग अंदाज़ में स्पॉट की गई हैं।
यू- टर्न की कहानी एक सड़क एक्सीडेंट से शुरु होती है। इसमें ट्रैफिक रूल तोड़ने के खिलाफ एक सोशल मैसेज भी दिया गया है।
लोग लंबे रूट से बचने के लिए अक्सर नियम तोड़कर रांग साइड से वाहन निकालते हैं। ये किसी की जान भी ले सकता है।
कई बार लोग ट्रैफिक से बचने या जल्दी पहुंचने के लिए यू-टर्न लेते हैं। इस वजह से बेगुनवाह लोगों को जान गंवानी पड़ती है।
अलाया एफ की फिल्म यू-टर्न सड़क पर होने वाले एक्सीडेंट पर बेस्ड है। इस फिल्म में अलाया एफ राधिका एक जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही हैं।
राधिका को इस यू- टर्न में मरे हुए लोग सपने में नज़र आते हैं । इसके बाद वह इस यू टर्न पर पहुंचती है। लोगों को यहां से यू टर्न लेने से रोकती है।
राधिका इस सच को जान जाती है कि जो शख्स यहां से यू टर्न लेता है, उसकी अकारण मौत हो जाती है।
'यू-टर्न' के ट्रेलर में हैरतअंगेज सीन फिल्माए गए हैं। अलाया एफ इसमें लीड रोल में हैं।
अलाया एफ बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी और फरहान अब्राहिम फर्नीचरवाला की बेटी हैं।
कौन है ये एक्ट्रेस जो बोली- फिल्म के लिए किसी ना किसी संग सोना पड़ता है
प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन से जूझीं 9 एक्ट्रेस, कुछ ने बच्चा ही खो दिया
सनी लियोनी के ग्लैमरस लुक ने जीता दिल, हर PHOTO पर फिदा हुए चाहनेवाले
कियारा आडवाणी की बेहद रिवीलिंग ड्रेस पर Sid ने दिया क्विक रिएक्शन