Hindi

Alaya F के सपने में आखिर क्यों आता है U-Turn लेने वाला हर शख्स

Hindi

U-Turn की ट्रेलर लॉन्चिंग में ब्लैक आउटफिट में दिखी अलाया एफ

अलाया एफ की मूवी यू -टर्न  ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज  होगी, इसकी  ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर एक्ट्रेस  बेहद स्टनिंग अंदाज़ में स्पॉट की गई  हैं। 
 

Image credits: Our own
Hindi

अलाया एफ यू टर्न से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं ।

यू- टर्न की कहानी एक सड़क एक्सीडेंट से शुरु होती है। इसमें ट्रैफिक रूल तोड़ने के खिलाफ एक सोशल मैसेज भी दिया गया है।

Image credits: our own
Hindi

ट्रैफिक रूल को तोड़ने पर बेस्ड है स्टोरी

लोग लंबे रूट से बचने के लिए  अक्सर  नियम तोड़कर रांग साइड से  वाहन निकालते हैं। ये किसी की जान भी ले सकता है।

Image credits: Our own
Hindi

यू-टर्न से बढ़ जाती है एक्सीडेंट की संभावना

कई बार लोग ट्रैफिक से बचने या जल्दी पहुंचने के लिए  यू-टर्न लेते हैं। इस वजह से बेगुनवाह लोगों को जान गंवानी पड़ती है।

Image credits: our own
Hindi

अलाया एफ के इर्द-गिर्द घूमती है कहानी

अलाया एफ की फिल्म यू-टर्न सड़क पर होने वाले एक्सीडेंट पर बेस्ड है। इस फिल्म में अलाया एफ राधिका एक जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

राधिका को दिखने लगती है भविष्य की घटनाएं

राधिका को इस यू- टर्न में मरे हुए लोग सपने में नज़र आते हैं । इसके बाद वह इस यू टर्न पर पहुंचती है। लोगों को यहां से यू टर्न लेने से रोकती है।

Image credits: our own
Hindi

राधिका को पता चल जाता है अब किसकी मौत होने वाली है

राधिका इस सच को जान जाती है कि जो शख्स यहां से यू टर्न लेता है, उसकी अकारण मौत हो जाती है।

Image credits: our own
Hindi

'यू-टर्न' में अलाया एफ की दमदार एक्टिंग

'यू-टर्न' के ट्रेलर में हैरतअंगेज सीन फिल्माए गए हैं। अलाया एफ इसमें लीड रोल में हैं।

Image credits: our own
Hindi

एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी हैं अलाया एफ

अलाया एफ बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी और फरहान अब्राहिम फर्नीचरवाला की बेटी हैं।

Image credits: our own

कौन है ये एक्ट्रेस जो बोली- फिल्म के लिए किसी ना किसी संग सोना पड़ता है

प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन से जूझीं 9 एक्ट्रेस, कुछ ने बच्चा ही खो दिया

सनी लियोनी के ग्लैमरस लुक ने जीता दिल, हर PHOTO पर फिदा हुए चाहनेवाले

कियारा आडवाणी की बेहद रिवीलिंग ड्रेस पर Sid ने दिया क्विक रिएक्शन