Hindi

KALKI से पहले आईं प्रभास की ये 6 सबसे महंगी मूवीज, जानिए कैसा रहा हाल?

Hindi

1. बाहुबली : द बिगिनिंग (2015)

एसएस राजामौली के निर्देशन वाली यह फिल्म 180 करोड़ में बनी थी और वर्ल्डवाइड इसने 650 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2.बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन (2017)

इस फिल्म का निर्देशन भी एसएस राजामौली ने किया था और इसका बजट 250 करोड़ रुपए था। वर्ल्डवाइड इस ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ने ग्रॉस 1810 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

3. साहो (2019)

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही। सुजीत निर्देशित इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपए था और वर्ल्डवाइड इसने ग्रॉस 405 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

4. राधे श्याम (2022)

इस फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है और मेकर्स ने इस पर लगभग 300 करोड़ रुपए खर्च किए थे। फिल्म वर्ल्डवाइड ग्रॉस 214 करोड़ ही कमा पाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

5. आदिपुरुष (2023)

तकरीबन 650 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया था। वर्ल्डवाइड 350 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन करने वाली यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

6. सलार पार्ट 1 : सीजफायर (2023)

फिल्म क निर्देशन प्रशांत नील ने किया है और इसका बजट लगभग 270 करोड़ रुपए बताया जाता है। बॉक्स ऑफिस पर हिट रही इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 720 करोड़ रुपए कमाए थ।

Image credits: Social Media

एक-दो नहीं, Cannes Film Festival में दिखाई जाएंगी ये 8 इंडियन फ़िल्में

साउथ की TOP 9 एक्ट्रेस से अमीर सनी लियोनी, बस एक के आगे नहीं टिकतीं

1वोट की कीमत,दुबई से ली फ्लाइट,अल्लू, चिंरजीवी, राजामौली ने की वोटिंग

High Thigh Slit Gown लेना है, एक बार चेक करें Akshara Singh का लुक