Hindi

जब एक साथ रिलीज हुईं 8 फ़िल्में, सिर्फ 3 ने बटोर लिए 1000 CR+

Hindi

बॉक्स ऑफिस के लिए धमाकेदार रही 2024 की दिवाली

2024 की दिवाली बॉक्स ऑफिस के लिए धमाकेदार साबित हुई है। इस मौके पर देशभर की 8 फ़िल्में रिलीज हुईं, जिनमें से तीन 300 करोड़ और चार 100 करोड़ क्लब में पहुंची हैं। ये हैं वो 8 फ़िल्में...

Image credits: Social Media
Hindi

1.भूल भुलैया 3 (बॉलीवुड)

कार्तिक आर्यन स्टारर और अनीस बज्मी निर्देशित यह फिल्म 1 नवम्बर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने दुनियाभर में 363.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

2.सिंघम अगेन (बॉलीवुड)

1 नवम्बर को रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 356.5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। रोहित शेट्टी इसके डायरेक्टर हैं और अजय देवगन की इसमें मुख्य भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

3.अमरन (कॉलीवुड/ तमिल)

राजकुमार परियासामी के निर्देशन वाली इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन की मुख्य भूमिका है। 31 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 303.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

4. लकी भास्कर (टॉलीवुड/तेलुगु)

दुल्कर सलमान स्टारर यह फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज हुई। वेंकी अतलुरी डायरेक्टेड इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 104.3 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

5.KA (टॉलीवुड/तेलुगु)

31 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन सुदीप और संदीप ने किया है। किरण अब्बावरम स्टारर यह फिल्म दुनियाभर में 37.38 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

Image credits: Social Media
Hindi

6.बघीरा (सैंडलवुड/कन्नड़)

श्री मुरली स्टारर इस फिल्म का डायरेक्शन सूरी ने किया है। 31 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म वर्ल्डवाइड 24.8 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

Image credits: Social Media
Hindi

7.ब्रदर (कॉलीवुड/ तमिल)

31 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म 9.35 करोड़ रुपए कमा पाई है। फिल्म में जयम रवि की मुख्य भूमिका है और इसका निर्देशन एम. राजेश ने किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

8.ब्लडी बेगर (कॉलीवुड/ तमिल)

एम. शिवाबालन फिल्म के डायरेक्टर हैं और कविन की इसमें मुख्य भूमिका है। 31 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म 9.21 करोड़ रुपए ही कमा पाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

नोट :

कमाई के सभी आंकड़े ट्रेड ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के आधार पर लिए गए हैं।

Image credits: instagram

कैसा था एआर रहमान का हनीमून? बीवी सायरा बानो को छोड़ दूसरे कमरे में...!

24 घंटे में सबसे ज्यादा देखे गए ये 10 मूवी ट्रेलर, इस नं. पर Pushpa 2

नयनतारा की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, एक ने तो 1150 करोड़ रुपए कमाए!

आकांक्षा पुरी-खेसारी लाल यादव के बीच गजब की केमेस्ट्री-देखें 10 पिक्स