Hindi

तीन बार हनुमान बन चुका ये मुस्लिम एक्टर, खुद को मानता है बजरंगबली भक्त

Hindi

'सिया के राम' के हनुमान

2015 में एक पौराणिक शो आया था, जिसका नाम था 'सिया के राम'। इस शो में हनुमान के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह रोल एक मुस्लिम एक्टर ने निभाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन है हनुमान का रोल करने वाला मुस्लिम एक्टर

हम जिस एक्टर के बारे में बता रहे हैं, उनका नाम है दानिश अख्तर सैफी। खास बात यह है कि दानिश अख्तर सैफी का यह पहला टीवी शो था।

Image credits: Social Media
Hindi

दानिश अख्तर के लिए सपना सच होने जैसा

दानिश के मुताबिक़, उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वे कभी हनुमान का किरदार निभाएंगे। उनके लिए यह रोल मिलना सपना सच होने जैसा था।

Image credits: Social Media
Hindi

पेशे से रेसलर हैं दानिश अख्तर सैफी

रामानंद सागर की 'रामायण' के हनुमान दारा सिंह की तरह दानिश अख्तर सैफी भी पेशे से रेसलर हैं। कहा यह भी जाता है कि दारा सिंह की तरह दानिश हनुमान जी के भक्त भी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एक मैच ने दिलाया हनुमान का रोल

दानिश ने एक बातचीत में बताया था कि 'सिया के राम' के डायरेक्टर निखिल सिन्हा ने उनका एक मैच देखा था, जिसके बाद उन्होंने उन्हें अपने शो में उन्हें हनुमान का रोल ऑफर किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

हनुमान भक्त दानिश अख्तर सैफी

दानिश ने बताया था कि जब हनुमान का रोल उन्हें मिला तो वे ख़ुशी से झूम उठे थे। क्योंकि वे बचपन से ही हनुमान जी के भक्त हैं और उन्हें फॉलो भी किया करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बिहार के सिवान के रहने वाले दानिश दानिश अख्तर

दानिश अख्तर बिहार के सिवान के रहने वाले हैं। उन्होंने 'सिया के राम' के अलावा 'श्रीमद भगवत महापुराण' में भी हनुमान की भूमिका निभाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

दानिश अख्तर ने ये पौराणिक किरदार भी निभाए

दानिश अख्तर सैफी को 'परमवतार श्री कृष्ण' में भीम, 'बाल शिव : महादेव की अनदेखी गाथा' में नंदी और कन्नड़ फिल्म 'कुरुक्षेत्र' में भीम का रोल करते देखा जा चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभी भी हनुमान का रोल निभा रहे दानिश अख्तर सैफी

दानिश अख्तर सैफी फिलहाल तीसरी बार हनुमान का रोल निभा रहे हैं। उन्हें शेमारू टीवी के शो 'कार्माधिकारी शनिदेव' में यह रोल करते देखा जा सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

इन फिल्मों में भी नज़र आए दानिश अख्तर सैफी

दानिश अख्तर सैफी कन्नड़ फिल्मों में काम करते हैं। उन्हें 2019 में आई कुरुक्षेत्र, 2021 में आई Kotigobba 3, 2022 में आई कब्ज़ा और 2023 में आई काटेरा में देखा जा चुका है।

Image credits: Social Media

Neha Malik ने बिकनी में दिए किलर पोज, विदेश में छोड़ी लाज- शर्म

KALKI के सबसे सस्ते सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, जानिए किसे कितनी फीस मिली?

BJP प्रचार करते एक्ट्रेस की मौत ! अमिताभ के साथ दी ब्लॉकबस्टर मूवी

कितने पढ़े लिखे हैं Kalki 2898 AD के STARS, कौन सबसे ज्यादा एजुकेटेड