BJP प्रचार करते एक्ट्रेस की मौत ! अमिताभ के साथ दी ब्लॉकबस्टर मूवी
Entertainment news Apr 22 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
सौंदर्या ने तमिल, हिंदी,मलयालम फिल्मों में काम करके तारीफें बटोरी थीं
सौंदर्या ने अप्रैल 1992 में कन्नड़ फिल्म बा नन्ना प्रीथिसु ने डेब्यू किया था। इसे एस सिद्धलिंगैया द्वारा डायरेक्ट किया गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
नागार्जुन, राम्या कृष्णा के साथ दी सुपरहिट मूवी
1994 में रिलीज तेलुगु फिल्म हैलो ब्रदर से उन्हें पहचान मिली थी। इसमें नागार्जुन और राम्या कृष्णा जैसे स्टार भी थे।
Image credits: Social Media
Hindi
सौंदर्या की मूवी हुई सुपरहिट
सौंदर्या को अम्मोरु में देवी अम्मोरू की भक्त भवानी का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। ये मूवी ब्लॉकबस्टर हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
सौंदर्या ने निभाए हर तरह के किरदार
तमिल मूवी "पोन्नुमनी" में एक मेंटल डिस्टर्ब लड़की का किरदार निभाने के बाद उनकी गिनती काबिल एक्ट्रेस में की जाने लगी थी। इस फिल्म में कार्तिक और शिवकुमार भी थे।
Image credits: Social Media
Hindi
अमिताभ बच्चन के साथ सूर्यवंशम में किया काम
सौंदर्या ने अमिताभ बच्चन के साथ हिंदी फिल्म सूर्यवंशम में काम किया था। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, आज भी कई चैनल पर इस मूवी को प्रसारित किया जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
सुपरस्टार मोहनलाल के साथ दी हिट मूवी
सौंदर्या ने मलयालम फिल्म किलिचुंदन मम्पाज़म में मोहनलाल और श्रीनिवासन के साथ और यत्रकारुदे श्रद्धाक्कू में जयराम के साथ हिट फिल्में दी हैं
Image credits: Social Media
Hindi
बीजेपी के प्रचार के लिए जा रहीं थीं सौंदर्या
सौंदर्या ने पॉलिटिक्स भी ज्वाइन की थी। रिपोर्ट के मुताबिक वे चुनाव कैंपेन लिए बेंगलुरु से करीमनगर जा रही थीं। इस दौरान एक प्लेन क्रेश में उनकी मौत हो गई थी।