Hindi

BJP प्रचार करते एक्ट्रेस की मौत ! अमिताभ के साथ दी ब्लॉकबस्टर मूवी

Hindi

सौंदर्या ने तमिल, हिंदी,मलयालम फिल्मों में काम करके तारीफें बटोरी थीं

सौंदर्या ने अप्रैल 1992 में कन्नड़ फिल्म बा नन्ना प्रीथिसु ने डेब्यू किया था। इसे एस सिद्धलिंगैया द्वारा डायरेक्ट किया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

नागार्जुन, राम्या कृष्णा के साथ दी सुपरहिट मूवी

1994 में रिलीज तेलुगु फिल्म हैलो ब्रदर से उन्हें पहचान मिली थी। इसमें नागार्जुन और राम्या कृष्णा जैसे स्टार भी थे।   

Image credits: Social Media
Hindi

सौंदर्या की मूवी हुई सुपरहिट

सौंदर्या को अम्मोरु में देवी अम्मोरू की भक्त भवानी का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। ये मूवी ब्लॉकबस्टर हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

सौंदर्या ने निभाए हर तरह के किरदार

तमिल मूवी "पोन्नुमनी" में एक मेंटल डिस्टर्ब लड़की का किरदार निभाने के बाद उनकी गिनती काबिल एक्ट्रेस में की जाने लगी थी। इस फिल्म में कार्तिक और शिवकुमार भी थे।

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ बच्चन के साथ सूर्यवंशम में किया काम

सौंदर्या ने अमिताभ बच्चन के साथ हिंदी फिल्म सूर्यवंशम में काम किया था। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, आज भी कई चैनल पर इस मूवी को प्रसारित किया जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

सुपरस्टार मोहनलाल के साथ दी हिट मूवी

सौंदर्या ने मलयालम फिल्म किलिचुंदन मम्पाज़म में मोहनलाल और श्रीनिवासन के साथ और यत्रकारुदे श्रद्धाक्कू में जयराम के साथ हिट फिल्में दी हैं

Image credits: Social Media
Hindi

बीजेपी के प्रचार के लिए जा रहीं थीं सौंदर्या

सौंदर्या ने पॉलिटिक्स भी ज्वाइन की थी। रिपोर्ट के मुताबिक वे  चुनाव कैंपेन लिए बेंगलुरु से करीमनगर जा रही थीं। इस दौरान एक प्लेन क्रेश में उनकी मौत हो गई थी।

Image credits: Social Media

कितने पढ़े लिखे हैं Kalki 2898 AD के STARS, कौन सबसे ज्यादा एजुकेटेड

बिना रिसर्च खर्च किए 600 करोड़, Kalki 2898 AD में मेकर्स ने किया ब्लंडर

90s की इन 8 हसीनाओं की दमकती स्किन का राज, इन TIPS से जानें

Sofia Ansari का किलर लुक देख बोले फैंस, इतना भी क्यों पहना है