Entertainment news

बिना रिसर्च खर्च किए 600 करोड़, Kalki 2898 AD में मेकर्स ने किया ब्लंडर

Image credits: Social Media

Kalki 2898 AD में अश्वत्थामा बने अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन अपकमिंग फिल्म 'Kalki 2898 AD' अमर अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं। उनका लुक हाल ही में मेकर्स ने जारी किया है।

Image credits: Social Media

कल्कि 898 AD से ऐसा है अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक

'कल्कि 2898 AD' में अश्वत्थामा बने अमिताभ बच्चन का जो लुक सामने आया है, उसमें उनके पूरे शरीर पर कपड़ा लिपटा हुआ है और उनके माथे पर एक मणि दिखाई दे रही है।

Image credits: Social Media

मेकर्स 'अश्वत्थामा' का किरदार गढ़ते ब्लंडर कर गए

600 करोड़ में बनी 'कल्कि 2898 AD' में अश्वत्थामा का किरदार गढ़ते वक्त मेकर्स ने एक ब्लंडर कर दिया है। दरअसल, उन्होंने कलयुग में भी अश्वत्थामा के माथे पर मणि दिखा दी है।

Image credits: Social Media

कलयुग के हिसाब से क्यों नहीं होना चाहिए अश्वत्थामा की मणि?

दरअसल, द्वापर युग में भगवान कृष्ण ने अश्वत्थामा को श्राप दिया था कि वह कलयुग के अंत तक जीवित रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने उसके माथे की जन्मजात मणि छीन वहां सिर्फ एक घाव छोड़ दिया था।

Image credits: Social Media

क्यों दिया था भगवान कृष्ण ने अश्वत्थामा को श्राप

अश्वत्थामा ने पिता द्रोण की हत्या का बदला लेने अभिमन्यु पुत्र परीक्षित को गर्भ में मारने की कोशिश की थी, जिससे भगवान कृष्ण क्रोधित हो गए थे और उन्होंने अश्वत्थामा को श्राप दिया था।

Image credits: Social Media

क्या था भगवान कृष्ण का अश्वत्थामा को दिया गया श्राप

भगवान कृष्ण ने अश्वत्थामा को श्राप दिया था कि वह 3 हजार साल तक धरती पर भटकता रहेगा और उसके माथे पर मणि की जगह घाव होगा, जिससे मवाद बहता रहेगा। यह कह कृष्ण ने उसकी मणि निकाल ली थी।

Image credits: Social Media

'कल्कि' के अश्वत्थामा के माथे पर मणि की जगह घाव होना चाहिए

कथाओं पर यकीन करें तो 'कल्कि' में अश्वत्थामा का रोल करते अमिताभ बच्चन के माथे पर मणि की जगह सिर्फ घाव दिखना चाहिए। लेकिन ऐसा लगता है कि मेकर्स ने इसके बारे में रिसर्च नहीं की है।

Image credits: Social Media

कब रिलीज होगी अमिताभ बच्चन की Kalki 2898 AD?

नाग अश्विन निर्देशित 'Kalki 2898 AD' 9 मई को रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक रिलीज डेट का ऐलान बाकी है। फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा प्रभास की अहम् भूमिका है।

Image credits: Social Media