Hindi

अनन्या कूल तो Disha Patani का हॉट अंदाज़, जामनगर शिफ्ट हुआ बॉलीवुड !

Hindi

दोनों बच्चों को लेकर पहुंचे अजय देवगन

Anant- Radhika Pre-Wedding में अजय देवगन बेटी न्यासा और बेटे अमन देवगन के साथ  पहुंचे । हालांकि इस बड़े इवेंट में काजोल नज़र नहीं आईं। 

Image credits: Our own
Hindi

अंबानी इवेंट में अनन्या पांडे कूल और ऑफीशियल लुक में नज़र आईं ।

Image credits: Our own
Hindi

रितेश देशमुख और जेनेलिया ने एक दसरे को हग करते हुए पोज दिए।

Image credits: Our own
Hindi

जामनगर पहुंचे सिड-कियारा बेहद क्यूट दिखाई दे रहे थे।

Image credits: Our own
Hindi

सोनाली बेंद्रे भी जोड़ी के साथ प्री वेडिंग में शिरकत करने पहुंची हैं।

Image credits: Our own
Hindi

वरुण धवन ने पत्नी नताशा, डेविड धवन और उनकी पत्नी ने कंबाइन पोज दिए ।

Image credits: Our own
Hindi

श्रद्धा कपूर ने बेहद कूल लुक में पैपराज़ी को पोज़ दिए हैं।

Image credits: Our own
Hindi

जामनगर पहुंची दिशा पाटनी बेहद हॉट लुक में नज़र आईं।

Image credits: Our own
Hindi

ब्लू डेनिम में आदित्य रॉय कपूर बेहद हैडसम नज़र आ रहे थे।

Image credits: Our own
Hindi

जॉन अब्राहिम ने दर्ज कराई मौजूदगी

जॉन अब्राहिम कम इवेंट में ही शिरकत करते हैं, लेकिन अंबानी के न्यौते को वे भी मना नहीं कर पाए। 

Image credits: Our own
Hindi

सदगुरू भी पहुंचे जामनगर

बॉलीवुड सेलेब्रिटी के अलावा आध्यात्मिक वर्ल्ड के नामचीन संत  सदगुरू भी प्री वेडिंग में शिरकत करने के लिए जामनगर पहुंचे।  

Image credits: Our own
Hindi

अनंत और राधिका की प्री वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च तक आयोजित हैं।

Image credits: Our own
Hindi

अनंत और राधिका की प्री वेडिंग में टॉप सेलेब्रिटी जामनगर पहुंच चुके हैं

Image credits: Our own

4 साल में एक बार आता है इन 6 सेलेब्स का जन्मदिन

कुछ महीने भी नहीं टिकी इन 9 कपल की शादी, एक तो 12 दिन ही टूट गई

प्रेग्नेंट हुईं अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे, खुद दिखाया बेबी बंप

मार्च में रिलीज होंगी 24 हिंदी फ़िल्में, 7 तो 1 तारीख को ही टकरा रहीं