कुछ महीने भी नहीं टिकी इन 9 कपल की शादी, एक तो 12 दिन ही टूट गई
Entertainment news Feb 28 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
सारा खान-अली मर्चेंट
2010 में रियलिटी शो 'बिग बॉस 4' में कपल ने शादी की और दो महोने बाद ही उनका तलाक हो गया।
Image credits: Social Media
Hindi
मंदाना करीमी-गौरव गुप्ता
जनवरी 2017 में मंदाना करीमी ने बिजनेसमैन गौरव गुप्ता से शदी की और 6 महीने बाद ही पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगातार उन्होंने रास्ते जुदा कर लिए।
Image credits: Social Media
Hindi
चाहत खन्ना-भरत नरसिंघानी
चाहत खन्ना ने दिसंबर 2006 में बिजनेसमैन भरत नरसिंघानी से शादी की और 8 महीने बाद अगर 2007 में उनका रिश्ता टूट गया। चाहत ने भरत पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
पुलकित सम्राट- श्वेता रोहिरा
पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा की शादी नवम्बर 2014 में हुई थी। 11 महीने बाद अक्टूबर 2015 में वे अलग हो गए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
स्नेहा वाघ-अनुराग सोलंकी
पहली शादी टूटने के बाद स्नेहा वाघ ने 2015 में इंटीरियर डिजाइनर से दूसरी शादी की थी, जो महज 8 महीने चली थी। उनका यह रिश्ता भी तलाक पर ख़त्म हुआ था।
Image credits: Social Media
Hindi
करण सिंह ग्रोवर-श्रद्धा निगम
तीन बार शादी कर चुके करण सिंह ग्रोवर की पहली शादी 2008 में एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से हुई थी। लेकिन यह शादी महज 10 महीने चली थी।
Image credits: Social Media
Hindi
मल्लिका शेरावत-करण सिंह गिल
मल्लिका शेरावत की शादी 1997 में दिल्ली बेस्ड पायलट करण सिंह गिल से हुई थी, जो सालभर भी नहीं चली थी। तलाक पर यह रिश्ता ख़त्म हुआ था।
Image credits: Social Media
Hindi
मनीषा कोइराला-सम्राट दहल
मनीषा कोइराला ने 2010 में नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी। लेकिन 6 महीने बाद ही उन्होंने उन्हें अपना दुश्मन बताकर रास्ते जुदा कर लिए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
पूनम पांडे- सैम बॉम्बे
पूनम पांडे ने 2020 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी कर थी। खास बात यह है कि 12 दिन बाद ही यह रिश्ता टूट गया था।