Hindi

मनोज ने आखिर किस मजबूरी में जोड़ा Muntashir, मीनिंग भी है सबसे हटकर

Hindi

Manoj Muntashir 27 feb 2024 को 48 वां बर्थ डे सेलीब्रेट कर रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

मनोज का जन्म अमेठी में ब्राम्हण ( शुक्ला) फैमिली में हुआ था।

Image credits: Facebook
Hindi

मनोज अपने नाम के साथ मुंतसिर क्यों जोड़ा, ये बड़ा सवाल है।

Image credits: Facebook
Hindi

मनोज ने अपने लिए तलाशा एकदम नया तलफ्फुस

शायरी करते हुए मनोज को महसूस हुआ कि उनके नाम के साथ कोई तलफ्फुस नहीं है। इस वजह से उन्होंने एक यूनिक शब्द की तलाश की थी ।

Image credits: Facebook
Hindi

वज़नदार नाम की थी मनोज को तलाश

गीतकार को अपने नाम में कवि के रूप में वज़न नज़र नहीं आ रहा था। यही वजह है कि उन्होंने इसमें मुंतसिर जोड़ने का तय किया ।

Image credits: Facebook
Hindi

"मुंतसिर" का अर्थ

मनोज को अपने लिए सबसे मुफीद नाम "मुंतसिर" लगा था। इसका मीनिंग होता है बिखरा- बिखरा, उन्होंने इसे ही अपने लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन समझा था।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रेजुएशन के बाद मनोज मुंतसिर पहुंच मुंबई

मनोज मुंतशिर ने यूपी की इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अपना ग्रेजुएशन कंपलीट किया था। साल 1999 में करियर बनाने के लिए उन्होंने मुंबई की तरफ रुख किया था ।

Image credits: twitter
Hindi

बाहुबली 2 के लिखे डायलॉग

मनोज मुंतसिर ने बाहुबली-2 के लिए डायलॉग लिखे थे। उनकी लेखनी की धार को यहीं से पहचान मिलना शुरु हुई।

Image Credits: Rediff