मिश्री घोल देती थी Pankaj Udhas की ये ग़ज़लें, अब खामोश हो गई ये आवाज़
Entertainment news Feb 26 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
Pankaj Udhas की हिट गज़लें
पंकज उधास की ग़ज़लें आज भी उतनी ही पसंद की जाती हैं, जैसे ही उनकी आवाज़ कानों में पड़ती है, लोगों को ग़जलों का सुनहरा युग याद आ जाता है।
Image credits: social media
Hindi
निकलो ना बेनकाब
एल्बम नायाब वॉल्यूम 1 की ग़ज़ल "निकलो ना बेनकाब ज़माना ख़राब है, और उसपे ये शबाब ज़माना ख़राब है"। आज भी फैंस के चार्टबस्टर में शामिल होती है। इसे मुमताज रशीद ने लिखा था।
Image credits: social media
Hindi
चांदी जैसा रंग
पंकज उधास जब भी लाइव कंसर्ट करते थे तो "चांदी जैसा रंग है तेरा...की डिमांड जरुर होती है। इसे कतील शिफाई ने लिखा है। इसके कुछ शेर मुमताज रशीद ने लिखे थे।
Image credits: social media
Hindi
घुंघरू टूट गए
कतील शिफाई की एक और नज़्म "मोहे आई न जग से लाज.. घुंघरू टूट गये" को यूं तो कई सिंगर ने अपना आवाज़ दी है, लेकिन पंकज उधास की गाई ये ग़ज़ल सबसे ज्यादा पसंदीदा है।
Image credits: social media
Hindi
आप जिनके करीब होते हैं
1984 में रिलीज एल्बम तरन्नुम, नूह नारवी की लिखी नज़्म "आप जिनके करीब होते हैं, वो बड़े खुशनसीब होते हैं"। पंकज उधास की आवाज़ में बेहद पसंदीदा ग़जल है।
Image credits: social media
Hindi
जियें तो जियें कैसे
साजन फिल्म की फैमस ग़ज़ल जियें तो जियें कैसे में पंकज उधास पर ही फिल्माई गई थी। समीर ने इसे लिखा था, संगीत नदीम - श्रवण का था।
Image credits: social media
Hindi
चिट्ठी आई है
संजय दत्त की करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट नाम फिल्म की ग़ज़ल चिठ्ठी आई है... थी । पंकज उधास की गाई और फिल्माई इस ग़ज़ल ने संजय दत्त के फेवर में ज़बरदस्त माहौल बना दिया था।