Hindi

मिश्री घोल देती थी Pankaj Udhas की ये ग़ज़लें, अब खामोश हो गई ये आवाज़

Hindi

Pankaj Udhas की हिट गज़लें

पंकज उधास की ग़ज़लें आज भी उतनी ही पसंद की जाती हैं, जैसे ही उनकी आवाज़ कानों में पड़ती है, लोगों को ग़जलों का सुनहरा युग याद आ जाता है।

Image credits: social media
Hindi

निकलो ना बेनकाब

एल्बम नायाब वॉल्यूम 1 की ग़ज़ल "निकलो ना बेनकाब ज़माना ख़राब है, और उसपे ये शबाब ज़माना ख़राब है"। आज भी फैंस के चार्टबस्टर में शामिल होती है। इसे मुमताज रशीद ने लिखा था।

Image credits: social media
Hindi

चांदी जैसा रंग

पंकज उधास जब भी लाइव कंसर्ट करते थे तो "चांदी जैसा रंग है तेरा...की डिमांड जरुर होती है। इसे कतील शिफाई ने लिखा है। इसके कुछ शेर मुमताज रशीद ने लिखे थे। 

Image credits: social media
Hindi

घुंघरू टूट गए

कतील शिफाई की एक और नज़्म "मोहे आई न जग से लाज.. घुंघरू टूट गये" को यूं तो कई सिंगर ने अपना आवाज़ दी है, लेकिन पंकज उधास की गाई ये ग़ज़ल सबसे ज्यादा पसंदीदा है।

Image credits: social media
Hindi

आप जिनके करीब होते हैं

1984 में रिलीज एल्बम तरन्नुम, नूह नारवी की लिखी नज़्म "आप जिनके करीब होते हैं, वो बड़े खुशनसीब होते हैं"। पंकज उधास की आवाज़ में बेहद पसंदीदा ग़जल है।

Image credits: social media
Hindi

जियें तो जियें कैसे

साजन फिल्म की फैमस ग़ज़ल जियें तो जियें कैसे में पंकज उधास पर ही फिल्माई गई थी। समीर ने इसे लिखा था, संगीत नदीम - श्रवण का था।

Image credits: social media
Hindi

चिट्ठी आई है

संजय दत्त की करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट नाम फिल्म की ग़ज़ल चिठ्ठी आई है... थी । पंकज उधास की गाई और फिल्माई इस ग़ज़ल ने  संजय दत्त के फेवर में ज़बरदस्त माहौल बना दिया था।

Image Credits: social media