कौन हैं सुपरस्टार की ये सिस्टर, RJ,राइटर, Astrology का करती काम
Entertainment news Feb 25 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
गोविंदा की रियल सिस्टर हैं कामिनी खन्ना
कामिनी खन्ना टेलीविजन एक्ट्रेस रागिनी खन्ना की मां और बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की सिस्टर हैं।
Image credits: social media
Hindi
कामिनी खन्ना है ट्रेंड डांसर
कामिनी खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह नेचुरल डांसर थीं, 3 साल की उम्र में उन्होंने 300-400 प्रोग्राम किए थे।
Image credits: social media
Hindi
शादियोंं में करती थी डांस
कामिनी ने न्यूज18 उर्दू को दिए इंटरव्यू में कहा, ''वे खूब डांस करती थी, यही वजह है कि लोग मुझे शादियों में ले जाते थे और मुझसे डांस कराते थे, मेरी जेबें पैसों से भर देते थे।
Image credits: social media
Hindi
कामिनी खन्ना ने हाल ही में रिलीज की 24वीं किताब 'भगवान है'
कामिनी खन्ना ने बताया कि उन्होंने 13 साल की उम्र से ही राइटिंग वर्क शुरु किया था । इसके साथ ही वे पढ़ाई भी करती रही है। अपने कॉलेज में टॉप किया, उन्होंन 16 बुक्स लिखीं।
Image credits: social media
Hindi
मां की सीख ने बना दिया राइटर
कामिनी खन्ना हमेशा से एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी मां को यह मंजूर नहीं था। वह चाहती थीं कि वह पढ़ाई करें। इस विचार ने उनकी सोच को पूरी तरह से बदल दिया ।
Image credits: social media
Hindi
गोविंदा की सबसे बड़ी सपोर्टर हैं कामिनी खन्ना
कामिनी खन्ना ने 300 ऐड के लिए म्यूजिक कंपोज़ किया है। उन्होंने 4 साल तक गोविंदा का काम भी संभाला था।
Image credits: social media
Hindi
कामिनी के इंस्टाग्राम पर उनके 28.2k फॉलोअर्स
कामिनी खन्ना एक समय बिग एफएम में आरजे भी थीं। वे एक फेमस ज्योतिषी हैं और ब्यूटी विद एस्ट्रोलॉजी की फाउंडर हैं।
Image credits: social media
Hindi
कामिनी खन्ना की बेटी हैं फेमस टीवी एक्ट्रेस
कामिनी के दो बच्चे हैं, बेटी रागिनी खन्ना ने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है, उनका बेटा अमित खन्ना भी टेलीविजन एक्टर हैं।