Hindi

कौन हैं सुपरस्टार की ये सिस्टर, RJ,राइटर, Astrology का करती काम

Hindi

गोविंदा की रियल सिस्टर हैं कामिनी खन्ना

कामिनी खन्ना टेलीविजन एक्ट्रेस रागिनी खन्ना की मां और बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की सिस्टर हैं।

Image credits: social media
Hindi

कामिनी खन्ना है ट्रेंड डांसर

कामिनी खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह नेचुरल डांसर थीं, 3 साल की उम्र में उन्होंने 300-400 प्रोग्राम किए थे।

Image credits: social media
Hindi

शादियोंं में करती थी डांस

कामिनी ने न्यूज18 उर्दू को दिए इंटरव्यू में कहा, ''वे खूब डांस करती थी, यही वजह है कि लोग मुझे शादियों में ले जाते थे और मुझसे डांस कराते थे, मेरी जेबें पैसों से भर देते थे।

Image credits: social media
Hindi

कामिनी खन्ना ने हाल ही में रिलीज की 24वीं किताब 'भगवान है'

कामिनी खन्ना ने बताया कि उन्होंने 13 साल की उम्र से ही राइटिंग वर्क शुरु किया था । इसके साथ ही वे पढ़ाई भी करती रही है। अपने कॉलेज में टॉप किया, उन्होंन 16 बुक्स लिखीं।

Image credits: social media
Hindi

मां की सीख ने बना दिया राइटर

कामिनी खन्ना हमेशा से एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी मां को यह मंजूर नहीं था। वह चाहती थीं कि वह पढ़ाई करें। इस विचार ने उनकी सोच को पूरी तरह से बदल दिया ।

Image credits: social media
Hindi

गोविंदा की सबसे बड़ी सपोर्टर हैं कामिनी खन्ना

कामिनी खन्ना ने 300 ऐड के लिए म्यूजिक कंपोज़ किया है। उन्होंने 4 साल तक गोविंदा का काम भी संभाला था।

Image credits: social media
Hindi

कामिनी के इंस्टाग्राम पर उनके 28.2k फॉलोअर्स

कामिनी खन्ना एक समय बिग एफएम में आरजे भी थीं। वे एक फेमस ज्योतिषी हैं और ब्यूटी विद एस्ट्रोलॉजी की फाउंडर हैं।

Image credits: social media
Hindi

कामिनी खन्ना की बेटी हैं फेमस टीवी एक्ट्रेस

कामिनी के दो बच्चे हैं, बेटी रागिनी खन्ना ने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है, उनका बेटा अमित खन्ना भी टेलीविजन एक्टर हैं।

Image credits: social media

'12th Fail' हुई सुपरहिट, Manoj k Sharma ने वसूली इतनी रकम !

'थंगाबली' को नहीं मिल रहा था काम, रिजेक्शन की वजह कर देगी हैरान

ऐश्वर्या राय पर क्या बोल गए राहुल गांधी कि मच गया बवाल, भड़क गई सिंगर

इन 13 सेलेब्स के पास नहीं भारत की नागरिकता, चौंका देंगे कइयों के नाम