Hindi

'थंगाबली' को नहीं मिल रहा था काम, रिजेक्शन की वजह कर देगी हैरान

Hindi

निकितन धीर का शॉकिंग खुलासा

एक्टर निकितन धीर ने एक बातचीत के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनके मुताबिक़, एक वक्त था, जब 11 महीने तक उन्हें कोई काम ऑफर नहीं हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

'चेन्नई एक्सप्रेस' की सफलता के बाद नहीं मिला काम

निकितन के मुताबिक़, जब वे शाहरुख़ खान स्टारर 'चेन्नई एक्सप्रेस' में थंगाबली बने तो उन्हें लगा वे 'आ गए'। लेकिन इस फिल्म की सफलता के बावजूद उनके पास 11 महीने तक काम नहीं था।

Image credits: Social Media
Hindi

रातोंरात पहचान मिलने का फायदा नहीं मिला

निकितन के मुताबिक़, 'चेन्नई एक्सप्रेस' के बाद उन्हें रातोंरात पहचान मिलनी शुरू हो गई। लेकिन उन्हें हिंदी या किसी रीजनल इंडस्ट्री ने कोई काम ऑफर नहीं किया।

Image credits: Social Media
Hindi

निकितन को ऐसे कारणों से रिजेक्शन मिले

निकितन ने TOI को बताया कि उन्हें रिजेक्शन के कारण दिए जाते कि बहुत लंबे हो, बहुत गोरे हो। एक बार उन्हें कहा गया कि वे अच्छी तरह बने हैं, उन्हें कम डरावना दिखने की कोशिश करनी चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

कारण सुनकर निकितन धीर को आती थी हंसी

निकितन कहते हैं, "मुझे इन सभी कारणों पर हंसी आती थी और मैं कहता था ठीक है सर।" उनके मुताबिक़, उन्होंने थंगाबली की इमेज से निकलने के लिए उन्होंने रियलिटी शो किए।

Image credits: Social Media
Hindi

'खतरों के खिलाड़ी' में नज़र आए थे निकितन धीर

निकितन धीर ने 'फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 5' में काम किया था। वे फिलहाल टीवी पर 'श्रीमद रामायण' में रावण के रोल में नज़र आ रहे हैं।

Image credits: Social Media

ऐश्वर्या राय पर क्या बोल गए राहुल गांधी कि मच गया बवाल, भड़क गई सिंगर

इन 13 सेलेब्स के पास नहीं भारत की नागरिकता, चौंका देंगे कइयों के नाम

क्या बॉलीवुड में होने जा रहा एक और तलाक, 2024 में टूटा इन 5 का रिश्ता

6 दिन में 6 सेलेब्स की मौत, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पसरा मातम