Hindi

इन 13 सेलेब्स के पास नहीं भारत की नागरिकता, चौंका देंगे कइयों के नाम

Hindi

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट का जन्म स्मॉल हीथ बर्मिंघम, वेस्ट मिडलैंड्स, इंग्लैंड में हुआ था। उन्होंने आज तक भारतीय नागरीकता नहीं ली है।

Image credits: Social Media
Hindi

इमरान खान

आमिर खान के भांजे इमरान खान के पास अमेरिका की नागरिकता है। उनका जन्म यूनाइटेड स्टेट के मैडिसन, विस्कॉन्सिन में हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

नोरा फतेही

नोरा फतेही का जन्म कनाडा में हुआ और वे वहीं पली-बढ़ीं। उनके पास भारत की नहीं, बल्कि कनाडा की नागरिकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

कल्कि केकलां

कल्कि का जन्म तमिलनाडु के पुदुचेरी में हुआ था। बावजूद इसके उनके पास भारत की नहीं, बल्कि फ़्रांस की नागरिकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अखिल अक्किनेनी

सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे और एक्टर अखिल अक्किनेनी अमेरिकी नागरिक हैं। उनका जन्म यूनाइटेड स्टेट्स के कैलिफोर्निया में हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

एमी जैक्सन

सिंह इज ब्लिंग जैसी फिल्मों में नज़र आईं एमी जैक्शन ब्रिटिश नागरिक हैं। वे यूनाइटेड किंगडम के लिवरपूल से ताल्लुक रखती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सपना पब्बी

खामोशियां जैसी फिल्मों की हीरोइन सपना पब्बी का जन्म लंदन में हुआ था और उनके पास ब्रिटेन की नागरिकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

एली अवराम

एली अवराम ने 'मलंग' और 'जबरिया जोड़ी' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है। उनके पास स्वीडन की नागरिकता है। उनका जन्म स्टॉकहोम, स्वीडन में हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

नर्गिस फखरी

रॉकस्टार में रणबीर कपूर के अपोजिट नज़र आईं नर्गिस फखरी के पिता पाकिस्तानी हैं, जबकि उनका जन्म न्यूयॉर्क के क्वीन्स में हुआ था। नर्गिस के पास यूएस की नागरिकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

जैकलीन फर्नांडीज

जैकलीन फर्नांडीज के पास श्रीलंका की नागरिकता है। उनके पिता श्रीलंका से और मां मलेशिया से हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इवलिन शर्मा

'ये जवानी है दीवानी' फेम इवलिन का जन्म वेस्ट जर्मन के फ्रैंकफर्ट में हुआ था। उनके पास जर्मनी की नागरिकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

सनी लियोनी

सनी लियोनी के पास कनाडा और अमेरिका दोनों देशों की नागरिकता है। उनका जन्म कनाडा के सार्निया, ओंटारियो में करणजीत कौर के नाम से हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

मोनिका डोगरा

'रॉक ऑन', 'धोबी घाट' और 'सास बहू और फ्लैमिंगो' ऐसी फिल्मों में दिखीं मोनिका डोगरा जम्मू के प्रवासियों की बेटी हैं। उनके पास अमेरिका की नागरिकता है।

Image credits: Social Media

क्या बॉलीवुड में होने जा रहा एक और तलाक, 2024 में टूटा इन 5 का रिश्ता

6 दिन में 6 सेलेब्स की मौत, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पसरा मातम

इलाज कराने हॉस्पिटल गईं एक्ट्रेस नीना गुप्ता हुईं नाराज, ये है वजह

जान्हवी कपूर की इस साड़ी में आप भी लगेंगी अप्सरा! जानिए कितनी है कीमत