इलाज कराने हॉस्पिटल गईं एक्ट्रेस नीना गुप्ता हुईं नाराज, ये है वजह
Entertainment news Feb 21 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं नीना
नीना गुप्ता अपने बोल्ड बयानों के लिए जानी जाती हैं। यही वजह है कि वह सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं।
Image credits: social media
Hindi
हॉस्पिटल गईं नीना गुप्ता से भरवाया लंबा चौड़ा फॉर्म
नीना गुप्ता को कुछ हेल्थ इश्यू होने पर हॉस्पिटल जाना पड़ा। वहां उनसे लंबा चौड़ा फॉर्म भरवाया गया जिससे उनका पारा चढ़ने लगा।
Image credits: social media
Hindi
हॉस्पिटल के फॉर्म में रीलिजन या धर्म भी भरना था
हॉस्पिटल के कॉलम में रीलीजन का कॉलम देख नीना गुप्ता भड़क गईं। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में इस कॉलम की क्या जरूरत है। धर्म का मरीज के इलाज से क्या मतलब है।
Image credits: social media
Hindi
नीना ने ट्वीट कर जताया गुस्सा
नीना गुप्ता ने ट्वीट कर गुस्सा जताते हुए लिखा है कि हॉस्पिटल वाले इतना बड़ा फॉर्म भरवाते हैं कि उसे भरते-भरते आदमी और बीमार पड़ जाए।
Image credits: social media
Hindi
हॉस्पिटल का फॉर्म देख ये बोलीं नीना
हॉस्पिटल में फॉर्म में रीलीजन यानी धर्म का कॉलम देखकर नीना गुप्ता ने कहा- ओह माय गॉड, फॉर्म में अभी तक ये कॉलम होता है।
Image credits: social media
Hindi
'मस्ती में रहने का'में दिखी थीं नीना गुप्ता
नीना गुप्ता हाल ही में फिल्म 'मस्ती में रहने का' में दिखाई दी थीं। फिल्म में उनके साथ जैकी श्राफ भी थे। फैंस ने फिल्म को पसंद भी किया था।