इलाज कराने हॉस्पिटल गईं एक्ट्रेस नीना गुप्ता हुईं नाराज, ये है वजह
Hindi

इलाज कराने हॉस्पिटल गईं एक्ट्रेस नीना गुप्ता हुईं नाराज, ये है वजह

हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं नीना
Hindi

हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं नीना

नीना गुप्ता अपने बोल्ड बयानों के लिए जानी जाती हैं। यही वजह है कि वह सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं।

Image credits: social media
हॉस्पिटल गईं नीना गुप्ता से भरवाया लंबा चौड़ा फॉर्म
Hindi

हॉस्पिटल गईं नीना गुप्ता से भरवाया लंबा चौड़ा फॉर्म

नीना गुप्ता को कुछ हेल्थ इश्यू होने पर हॉस्पिटल जाना पड़ा। वहां उनसे लंबा चौड़ा फॉर्म भरवाया गया जिससे उनका पारा चढ़ने लगा।

Image credits: social media
हॉस्पिटल के फॉर्म में रीलिजन या धर्म भी भरना था
Hindi

हॉस्पिटल के फॉर्म में रीलिजन या धर्म भी भरना था

हॉस्पिटल के कॉलम में रीलीजन का कॉलम देख नीना गुप्ता भड़क गईं। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में इस कॉलम की क्या जरूरत है। धर्म का मरीज के इलाज से क्या मतलब है।

Image credits: social media
Hindi

नीना ने ट्वीट कर जताया गुस्सा

नीना गुप्ता ने ट्वीट कर गुस्सा जताते हुए लिखा है कि हॉस्पिटल वाले इतना बड़ा फॉर्म भरवाते हैं कि उसे भरते-भरते आदमी और बीमार पड़ जाए।

Image credits: social media
Hindi

हॉस्पिटल का फॉर्म देख ये बोलीं नीना

हॉस्पिटल में फॉर्म में रीलीजन यानी धर्म का कॉलम देखकर नीना गुप्ता ने कहा- ओह माय गॉड, फॉर्म में अभी तक ये कॉलम होता है।

Image credits: social media
Hindi

'मस्ती में रहने का'में दिखी थीं नीना गुप्ता

नीना गुप्ता हाल ही में फिल्म 'मस्ती में रहने का' में दिखाई दी थीं। फिल्म में उनके साथ जैकी श्राफ भी थे। फैंस ने फिल्म को पसंद भी किया था।

Image credits: social media

जान्हवी कपूर की इस साड़ी में आप भी लगेंगी अप्सरा! जानिए कितनी है कीमत

Monalisa ने दिखाई कातिल अदाएं, पूल में रोमांस करता दिखा कपल

इस दिग्गज स्टार ने हिंदी फ़िल्में देखना छोड़ा, जानिए क्यों लिया यह फैसला

Natasha Dalal ने फ्लान्ट किया बेबी बंप, Varun Dhawan को मिली बधाइयां