Hindi

इस दिग्गज स्टार ने हिंदी फ़िल्में देखना छोड़ा, जानिए क्यों लिया यह फैसला

Hindi

नसीरुद्दीन शाह ने छोड़ा हिंदी फ़िल्में देखना

दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने एक बातचीत के दौरान हिंदी सिनेमा को लेकर निराशा जताई और कहा कि उन्होंने हिंदी फ़िल्में देखना छोड़ दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

'हिंदी फिल्ममेकर 100 से एक जैसी फ़िल्में बना रहे'

नसीरुद्दीन ने नई दिल्ली में 'मीर की दिल्ली, शाहजहानाबाद: द इवॉल्विंग सिटी' इवेंट के दौरान अपने विचार रखे और कहा कि हिंदी फिल्ममेकर 100 सालों से एक जैसी फ़िल्में बना रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

नसीरुद्दीन शाह बोले- यह वाकई निराशाजनक

बकौल नसीर, "मुझे वाकई निराशा होती है, जब हम यह कहने में गर्व महसूस करते हैं कि हिंदी सिनेमा 100 साल पुराना है। लेकिन हम आज भी वही फ़िल्में बना रहे हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

मुझे आज हिंदी फ़िल्में पसंद नहीं: नसीर

73 साल के नसीर ने कहा, "मैंने हिंदी फ़िल्में देखना बंद कर दिया है। वे मुझे बिल्कुल पसंद नहीं हैं।" नसीरुद्दीन ने यह भी कहा कि जल्दी ही दुनियाभर के दर्शक हिंदी फिल्मों से ऊब जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

नसीरुद्दीन ने कहा- हिंदी फिल्मों में दम नहीं

बकौल नसीर, "हिंदुस्तानी खाना हर जगह पसंद आता है, क्योंकि इसमें दम है। हिंदी फिल्मों में क्या दम है? हां वे हर जगह देखी जा रही हैं। जल्दी ही वे ऊब जाएंगे। क्योंकि इनमें दम नहीं है।"

Image credits: Social Media
Hindi

'हिंदी फिल्मों से उम्मीद, लेकिन बहुत देर हो गई'

नसीर कहते हैं, "हिंदी सिनेमा से उम्मीद है, लेकिन तभी जब इन्हें पैसा कमाने का जरिया ना समझा जाए। लेकिन मुझे लगता है कि अब बहुत देर हो चुकी है।"

Image credits: Social Media
Hindi

नसीर बोले- अब इसका कोई हल नहीं है

नसीर ने कहा, "अब इसका कोई हल नहीं। क्योंकि हजारों लोग जो फिल्म देख रहे हैं, उनका निर्माण होता रहेगा और लोग उन्हें देखते रहेंगे। खुदा जाने कब तक?"

Image credits: Social Media
Hindi

नसीर ने फतवा और ईडी को लेकर कसा तंज

बकौल नसीर, "जो गंभीर फ़िल्में बनाना चाहते हैं, उनकी जिम्मेदारी है कि वे उन्हें इस तरह से बनाएं कि फतवा या ईडी उनके दरवाजे पर दस्तक ना दे।"

Image credits: Social Media
Hindi

नसीरुद्दीन शाह के अपकमिंग प्रोजेक्ट

नसीरुद्दीन शाह को पिछली बार वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ़ सोलंग वैली' में देखा गया था। वे आगे वेब शो 'शोटाइम' में नज़र आएंगे।

Image Credits: Social Media