वरुण धवन और नताशा दलाल ने अपनी शादी के तीन साल बाद पहली प्रेगनेंसी का ऐलान किया है ।
Image credits: Varun Dhawan instagram
Hindi
वरुण धवन और नताशा दलाल पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं ।
Image credits: Virender Chawla
Hindi
वरूण धवन ने शेयर की रोमांटिक पिक्स
रविवार, 18 फरवरी को वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोमैटिक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह अपनी वाइफ के बेबी बंप को चूमते नजर आ रहे हैं ।
Image credits: Varun Dhawan instagram
Hindi
वरुण धवन ने शेयर की स्पेशल पोस्ट
तस्वीर के साथ वरुण ने लिखा, "We are pregnant आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है ।
Image credits: Our own
Hindi
वरुण के फ्रेंडस और सेलिब्रिटी ने दी शुभकामनाएं
सिटाडेल में वरूण धवन की को- एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु ने लिखा "ओह गॉड, सबसे अच्छी न्यूज"।
Image credits: Virender Chawla
Hindi
फेमस डायरेक्टर ने दी बधाई
नताशा और वरूण धवन को बधाई देते हुए करन जौहर ने लिखा- "आप दोनों को प्यार!!! !!!! आपकी फैमिली के लिए बहुत खुशी की बात है!!! दुनिया की सबसे अच्छी फीलिंग में आपका वेलकम है"।
Image credits: Our own
Hindi
अर्जुन कपूर, मौनी रॉय ने किया स्पेशल कॉमेन्ट
अर्जुन कपूर ने लिखा "डैडी एंड मम्मी नंबर 1", मौनी रॉय ने कहा- "हार्दिक बधाई", जबकि नेहा धूपिया ने लिखा, "Congratulations u guys, welcome to the best hood!"।
Image credits: social media
Hindi
वरुण, नताशा साथ में पढ़े हैं। यहीं से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी।
Image credits: social media
Hindi
वरुण- नताशा की शादी के हुए तीन साल
वरुण ने तीन साल पहले 24 जनवरी को अलीबाग के द मेंशन हाउस नाम के रिसॉर्ट में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा से शादी की थी।
Image credits: social media
Hindi
वरुण धवन की अपकमिंग मूवी
वरुण धवन अगली बार एक्शन पैक्ड एंटरटेनिंग फिल्म बेबी जॉन में दिखाई देंगे। ये मूवी 31 मई को थिएटर में रिलीज होगी।