Hindi

क्या बॉलीवुड में होने जा रहा एक और तलाक, 2024 में टूटा इन 5 का रिश्ता

Hindi

क्या तलाक ले रही दिव्या खोसला

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्या खोसला पति भूषण कुमार से अलग हो रही हैं। उन्होंने पति के सरनेम अपने नाम से भी हटा दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

दिव्या खोसला ने अनफॉलो की पति की कंपनी

दिव्या खोसला ने इंस्टाग्राम से कुमार सरनेम हटा दिया है। इतना ही नहीं पति की कंपनी टी-सीरीज को भी अनफॉलो कर दिया है। यहीं सब देखते हुए कपल के तलाक खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2005 में हुई थी दिव्या खोसला-भूषण कुमार की शादी

भूषण कुमार-दिव्या खोसला की शादी 2005 में हुई थी। दोनों फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों के सेट पर मिले थे। कपल से पहले 2024 में कुछ और सेलेब्स का रिश्ता भी टूटा है।

Image credits: instagram
Hindi

ईशा देओल-भरत तख्तानी

ईशा देओल और भरत तख्तानी तलाक ले रहे हैं। कपल ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अलग होने की बात कही थी। दोनों की 2 बेटियां हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एजाज खान-पवित्रा पुनिया

बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स रहे एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया। हालांकि, कुछ दिनों पहले खबर आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।

Image credits: instagram
Hindi

दलजीत कौर-निखिल पटेल

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 2022 में बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी। हालांकि, हाल ही में खबर आई कि दोनों अलग हो रहे हैं। बता दें कि दलजीत ने पहले शालीन भनौट से शादी की थी।

Image credits: instagram
Hindi

नायरा बनर्जी-निशांत मलकानी

नायरा बनर्जी और निशांत मलकानी, जो एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे अब अलग हो चुके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में निशांत ने बताया कि अब वे पार्टनर नहीं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सानिया मिर्जा-शोएब मलिक

टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा भी पाकिस्तानी पति क्रिकेटर शोएब मलिक से अलग हो गईं हैं। सानिया ने 2024 में पति से होने का खुलासा किया था।

Image credits: instagram

6 दिन में 6 सेलेब्स की मौत, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पसरा मातम

इलाज कराने हॉस्पिटल गईं एक्ट्रेस नीना गुप्ता हुईं नाराज, ये है वजह

जान्हवी कपूर की इस साड़ी में आप भी लगेंगी अप्सरा! जानिए कितनी है कीमत

Monalisa ने दिखाई कातिल अदाएं, पूल में रोमांस करता दिखा कपल