6 दिन में 6 सेलेब्स की मौत, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पसरा मातम
Entertainment news Feb 21 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
कविता चौधरी
80 के दशक के पॉपुलर शो 'उड़ान' की आईपीएस कल्याणी सिंह यानी कविता चौधरी का निधन 15 फ़रवरी को हार्ट अटैक से हुआ। वे 67 साल की थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
काग्नी लिन कार्टर
Kagney Linn Karter पॉपुलर पोर्न स्टार थीं। 36 साल की उम्र में उन्होंने ख़ुदकुशी की। 15 फ़रवरी को उन्होंने इटली के पारमा में अंतिम सांस ली।
Image credits: Social Media
Hindi
सुहानी भटनागर
आमिर खान स्टारर 'दंगल' में जूनियर बबिता फोगाट का रोल करने वाली सुहानी भटनागर 19 साल की उम्र में चल बसीं। 16 फ़रवरी को डर्मेटोमायोसिटिस नाम की बीमारी से सुहानी का निधन हुआ।
Image credits: Social Media
Hindi
अंजना भौमिक
अंजना भौमिक जानी-मानी बंगाली एक्ट्रेस थीं। 16 फ़रवरी को 79 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद कोलकाता के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
ऋतुराज सिंह
रूपाली गांगुली स्टारर शो 'अनुपमा' में यशपाल ढिल्लन का रोल कर रहे ऋतुराज सिंह का 59 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। 20 फ़रवरी को उन्होंने अंतिम सांस ली।
Image credits: Social Media
Hindi
अमीन सयानी
आवाज़ के जादूगर कहे जाने वाले दिग्गज रेडियो प्रेजेंटर अमीन सयानी का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। 20 फ़रवरी को 91 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।