Hindi

Adult फोटो शूट, 26 साल की सज़ा, अब कहां है पाकिस्तानी एक्ट्रेस

Hindi

एक्ट्रेस वीना मलिक 24 फरवरी 2024 को अपना 40 वां बर्थडे मना रहीं हैं।

Image credits: social media
Hindi

वीना मलिक का जन्म पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में हुआ।

Image credits: social media
Hindi

वीना मलिक के फोटोशूट पर बवाल

एक्ट्रेस वीना मलिक ने FHM Magazine के कवर पेज पर बोल्ड तस्वीर दी थी। इस पर पाकिस्तान में काफी बखेड़ा खड़ा हो गया था।

Image credits: social media
Hindi

टीवी शो पर झूठी शादी करने का लगा आरोप

वीना मलिक और उनके पति असद बशीर खान पर शो में झूठा निकाह करने, धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला सॉन्ग बजाने का आरोप लगा था।

Image credits: social media
Hindi

वीना मलिक को हुई 26 साल की सज़ा

वीना मलिक और उनके शौहर पर ईशनिंदा का आरोप सिद्ध होने पर कोर्ट ने 26 साल की सज़ा सुनाई थी।

Image credits: social media
Hindi

बिग बॉस से मिली ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी

बिग बॉस में वीना मलिक और अश्मित पटेल काफी नज़दीक आ गए थे। इस शो के बाद एक्ट्रेस भारत में बेहद पॉप्युलर हो गईं थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

वीना मलिक ने बॉलीवुड फिल्मों में दिखाया हुस्न का जलवा

वीना मलिक बॉलीवुड मूवी 'दाल में कुछ काला है', 'मुंबई KM 3D' जिंदगी '50-50', सुपरमॉडल' में काम कर चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

वीना मलिक लौटीं अपने वतन

वीना मलिक की बॉलीवुड से पाकिस्तान वापसी हो चुकी है। वे यहां सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।

Image credits: social media
Hindi

वीना मलिक ला रही लॉप्टर शो

वीना मलिक एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं। जिसपर जल्द ही उनका लाफ्टर शो शुरु होने वाला है।  

Image credits: social media

IPL के बाद मचेगी ISPL की धूम, ऑक्शन में पहुंचे ये फिल्म स्टार

कौन हैं सुपरस्टार की ये सिस्टर,राइटर, RJ,म्यूजिक डायरेक्टर का करती काम

'12th Fail' हुई सुपरहिट, Manoj k Sharma ने वसूली इतनी रकम !

'थंगाबली' को नहीं मिल रहा था काम, रिजेक्शन की वजह कर देगी हैरान