एक्ट्रेस वीना मलिक ने FHM Magazine के कवर पेज पर बोल्ड तस्वीर दी थी। इस पर पाकिस्तान में काफी बखेड़ा खड़ा हो गया था।
वीना मलिक और उनके पति असद बशीर खान पर शो में झूठा निकाह करने, धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला सॉन्ग बजाने का आरोप लगा था।
वीना मलिक और उनके शौहर पर ईशनिंदा का आरोप सिद्ध होने पर कोर्ट ने 26 साल की सज़ा सुनाई थी।
बिग बॉस में वीना मलिक और अश्मित पटेल काफी नज़दीक आ गए थे। इस शो के बाद एक्ट्रेस भारत में बेहद पॉप्युलर हो गईं थीं।
वीना मलिक बॉलीवुड मूवी 'दाल में कुछ काला है', 'मुंबई KM 3D' जिंदगी '50-50', सुपरमॉडल' में काम कर चुकी हैं।
वीना मलिक की बॉलीवुड से पाकिस्तान वापसी हो चुकी है। वे यहां सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।
वीना मलिक एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं। जिसपर जल्द ही उनका लाफ्टर शो शुरु होने वाला है।
IPL के बाद मचेगी ISPL की धूम, ऑक्शन में पहुंचे ये फिल्म स्टार
कौन हैं सुपरस्टार की ये सिस्टर,राइटर, RJ,म्यूजिक डायरेक्टर का करती काम
'12th Fail' हुई सुपरहिट, Manoj k Sharma ने वसूली इतनी रकम !
'थंगाबली' को नहीं मिल रहा था काम, रिजेक्शन की वजह कर देगी हैरान