65+ मूवी में सिंगिंग,लंबा स्ट्रगल, 1सॉन्ग ने बदली Pankaj Udhas की लाइफ
Entertainment news Feb 26 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Facebook
Hindi
पंकज उधास ने किया लंबा स्ट्रगल
'पंकज उधास' को ज्यादातर लोग ग़ज़ल गायकी के लिए पहचानते हैं, हांलाकि करियर की शुरूआत में प्ले बैक सिंगिंग के लिए लंबा स्ट्रगल किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
पंकज उधास ने 70 के दशक में किया डेब्यू
पंकज उधास ने साल 1972 में ‘कामना’ मूवी से करियर की शुरुआत की थी । इसके बाद अगली मूवी के लिए उन्हें 4 साल का लंबा इंतज़ार करना पड़ा था ।
Image credits: Social Media
Hindi
फिल्मों के लिए नकारे गए पंकज उधास
पंकज उधास को साल 1976 में ‘मेरा जीवन’ (Mera Jiwan) मूवी में प्लेबैक सिंगिंग का मौका मिला, लेकिन वे इस भुना नहीं पाए थे।
Image credits: social media
Hindi
साल-दर- साल आगे बढ़ा करियर
साल 1984 की मूवी ‘प्यासा शैतान’ (Pyasa Shaitan) फिल्म के एक गाने में उन्होंने तारीफें बटोरी थीं । इसी साल उन्होंने कमला मूवी के गाने में भी अपनी आवाज़ दी थी।
Image credits: social media
Hindi
‘औरत पैर की जूती नहीं है’ फिल्म के गाने किया स्थापित
साल 1985 में ‘पत्थर’ फिल्म के गाने में मौका मिला था। इसी साल रिलीज़ हुई ‘औरत पैर की जूती नहीं है’ के गाने ने उन्हें मुक्कमल पहचान दिला दी थी।
Image credits: X Twitter
Hindi
नाम फिल्म की ग़ज़ल ने बनाया स्टार
कुमार गौरव द्वारा प्रोड्यूस 1986 की फिल्म ‘नाम’ (Naam) के गाने चिठ्ठी आई है, ने पंकज उधास को सुपरहिट सिंगर बना दिया था। इसके बाद फिर कभी उन्होंने पलटकर नहीं देखा।
Image credits: social media
Hindi
पंकज उधास ने प्लेबैक सिंगिंग में किया लंबा स्ट्रगल
पंकज उधास ने ग़ज़लों के अलावा 65 से ज्यादा फिल्मों के लिए अपनी आवाज़ दी है। गज़लों के लिए तो वे परफेक्ट वॉयस बन चुके थे।
Image credits: social media
Hindi
पंकज उधास के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख
पंकज उधास के निधन पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ सहित बॉलीवुड स्टार ने अपनी संवेदनाएं जताई हैं।
Image credits: social media
Hindi
पंकज उधास का 27 जनवरी को मुंबई में अंतिम संस्कार किया जाएगा।