'पंकज उधास' को ज्यादातर लोग ग़ज़ल गायकी के लिए पहचानते हैं, हांलाकि करियर की शुरूआत में प्ले बैक सिंगिंग के लिए लंबा स्ट्रगल किया है।
पंकज उधास ने साल 1972 में ‘कामना’ मूवी से करियर की शुरुआत की थी । इसके बाद अगली मूवी के लिए उन्हें 4 साल का लंबा इंतज़ार करना पड़ा था ।
पंकज उधास को साल 1976 में ‘मेरा जीवन’ (Mera Jiwan) मूवी में प्लेबैक सिंगिंग का मौका मिला, लेकिन वे इस भुना नहीं पाए थे।
साल 1984 की मूवी ‘प्यासा शैतान’ (Pyasa Shaitan) फिल्म के एक गाने में उन्होंने तारीफें बटोरी थीं । इसी साल उन्होंने कमला मूवी के गाने में भी अपनी आवाज़ दी थी।
साल 1985 में ‘पत्थर’ फिल्म के गाने में मौका मिला था। इसी साल रिलीज़ हुई ‘औरत पैर की जूती नहीं है’ के गाने ने उन्हें मुक्कमल पहचान दिला दी थी।
कुमार गौरव द्वारा प्रोड्यूस 1986 की फिल्म ‘नाम’ (Naam) के गाने चिठ्ठी आई है, ने पंकज उधास को सुपरहिट सिंगर बना दिया था। इसके बाद फिर कभी उन्होंने पलटकर नहीं देखा।
पंकज उधास ने ग़ज़लों के अलावा 65 से ज्यादा फिल्मों के लिए अपनी आवाज़ दी है। गज़लों के लिए तो वे परफेक्ट वॉयस बन चुके थे।
पंकज उधास के निधन पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ सहित बॉलीवुड स्टार ने अपनी संवेदनाएं जताई हैं।