'चिट्ठी आई है' जैसे पॉपुलर गाने देने वाले दिग्गज ग़ज़ल गायक पंकज उधास नहीं रहे। 72 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।
पंकज उधास के दोस्त और कलीग अनूप जलोटा ने एक बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि वे कैंसर से जूझ रहे थे। उन्हें पैंक्रियाटिक कैंसर था।
अनूप जलोटा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, "जिस आदमी ने कई कैंसर पैसेन्ट्स की मदद की, वह खुद कैंसर से मर गया। यही जिंदगी है।"
बकौल अनूप जलोटा, "उन्हें पैंक्रियाटिक कैंसर था। मैं यह 5-6 महीने से जानता था और उन्होंने 2-3 महीने से मुझसे बात करना बंद कर दिया था।इसे मुझे पता चला कि उनकी सेहत ठीक नहीं है।"
पंकज उधास का निधन सोमवार (26 फ़रवरी 2024) को सुबह करीब 11 बजे हुआ। बताया जाता है कि वे मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती थे।
पंकज उधास के निधन की पुष्टि उनकी बेटी नायाब ने सोशल मीडिया पर की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उधास का अंतिम संस्कार 27 फ़रवरी को मुंबई में किया जाएगा।