कौन है यह इजराइली एक्ट्रेस, जिसके वीडियो में दिखा हमास हमले का खौफ
Entertainment news Oct 15 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
इजराइली एक्ट्रेस रोना ली शिमोन की चौंकाने वाली रील
इजराइली एक्ट्रेस रोना-ली शिमोन ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर की है, जिसमें वे बीते शनिवार (7 अक्टूबर) हमास द्वारा हमला किए जाने के बाद इजराइली लोगों की भयावहता को दिखा रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रोना-ली शिमोन ने कैप्शन में यह लिखा
रोना-ली ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "नो वर्ड्स। हम जीतेंगे।" इसके साथ उन्होंने #hamasisisis #standwithus #shabbatmassacre #theworldmustknow हैशटैग किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
रोना-ली शिमोन के वीडियो में यह दिखा
रोना-ली शिमोन ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें हमास के रॉकेट हमले के आपातकालीन अलर्ट से पहले मोबाइल स्क्रीन पर रूटीन मैसेज दिखाई देते हैं। बैकग्राउंड में सायरन सुनाई दे रहे हैं।
Credits: Instagram
Hindi
रोना-ली शिमोन के वीडियो में यह भी
वीडियो में करीबियों के फोन आते दिख रहे हैं, लेकिन जवाब नहीं दिया जा रहा। नागरिकों को सुरक्षित जगह पर जाने की सलाह वाले मैसेज मोबाइल स्क्रीन पर फ्लैश हो रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
वीडियो के अंत में अलर्ट मैसेज भी
वीडियो के अंत में अलर्ट मैसेज हैं, जिनमें 1300 इजराइलियों की बेरहमी से हत्या, कम से कम 3000 लोगों के घायल और कम से कम 100 लोगों के किडनैप होने की जानकारी दी गई है।
Image credits: Instagram
Hindi
कौन हैं इजराइली एक्ट्रेस रोना-ली शिमोन
40 साल की रोना-ली शिमोन इजराइल की खूबसूरत एक्ट्रेस, डांसर और मॉडल हैं। उन्हें 2015 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेबसीरीज 'फौदा' में लीड रोल निभाने के लिए जाना जाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
18 साल से एक्टिंग वर्ल्ड में सक्रिय रोना-ली शिमोन
रोना-ली ने 2005 में इजराइली डांस रियलिटी शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस' में पार्टिसिपेट किया था। वे 'पुलिसमैन' जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं।