इजराइली एक्ट्रेस रोना-ली शिमोन ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर की है, जिसमें वे बीते शनिवार (7 अक्टूबर) हमास द्वारा हमला किए जाने के बाद इजराइली लोगों की भयावहता को दिखा रही हैं।
रोना-ली ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "नो वर्ड्स। हम जीतेंगे।" इसके साथ उन्होंने #hamasisisis #standwithus #shabbatmassacre #theworldmustknow हैशटैग किया है।
रोना-ली शिमोन ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें हमास के रॉकेट हमले के आपातकालीन अलर्ट से पहले मोबाइल स्क्रीन पर रूटीन मैसेज दिखाई देते हैं। बैकग्राउंड में सायरन सुनाई दे रहे हैं।
वीडियो में करीबियों के फोन आते दिख रहे हैं, लेकिन जवाब नहीं दिया जा रहा। नागरिकों को सुरक्षित जगह पर जाने की सलाह वाले मैसेज मोबाइल स्क्रीन पर फ्लैश हो रहे हैं।
वीडियो के अंत में अलर्ट मैसेज हैं, जिनमें 1300 इजराइलियों की बेरहमी से हत्या, कम से कम 3000 लोगों के घायल और कम से कम 100 लोगों के किडनैप होने की जानकारी दी गई है।
40 साल की रोना-ली शिमोन इजराइल की खूबसूरत एक्ट्रेस, डांसर और मॉडल हैं। उन्हें 2015 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेबसीरीज 'फौदा' में लीड रोल निभाने के लिए जाना जाता है।
रोना-ली ने 2005 में इजराइली डांस रियलिटी शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस' में पार्टिसिपेट किया था। वे 'पुलिसमैन' जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं।