Hindi

Sam Bahadur : रणबीर कपूर के साथ दो- दो हाथ करने तैयार विक्की कौशल

Hindi

सैम बहादुर और एनिमल एक दिसंबर को होगी रिलीज़

विक्की कौशल की सैम बहादुर और रणबीर कपूर की एनिमल दोनों मूवी 1 दिसंबर को 2023 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

Image credits: Instagram
Hindi

सैम बहादुर और एनिमल का ट्रेलर रिलीज

सैम बहादुर और एनिमल दोनों मूवी के ट्रेलर रिलीज़ हो चुके हैं। रणबीर कपूर और विक्की कौशल को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है।

Image credits: instagram
Hindi

विक्की कौशल हैं बेहद एक्साइटेड

सैम बहादुर मूवी के ट्रेलर को मिले रिएक्शन से विक्की कौशल बेहद एक्साइटेड हैं। वहीं उन्होंने एनिमल के साथ टकराव पर साफगोई से अपनी बात रखी है।

Image credits: Vicky Kaushal instagram
Hindi

विक्की कौशल को बस दर्शकों से मतलब

रणबीर कपूर के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश पर विक्की कौशल ने कहा, 'हम दर्शकों के लिए काम करते हैं, एक-दूसरे के लिए नहीं' ।

Image credits: Vicky Kaushal instagram
Hindi

दर्शक करेंगे डिसाइड करेंगे किसका है दिन

विक्की कौशल ने कहा कि “मुझे लगता है कि 1 दिसंबर को हम दोनों अपनी फ़िल्में दर्शकों को सौंप देंगे। यह हमारे दिन से ज्यादा दर्शकों का दिन होगा।'

Image credits: Vicky Kaushal instagram
Hindi

विक्की कौशल ने दिया आइडिया

विक्की कौशल ने आगे कहा कि आज के दौर में हमें एक इंडस्ट्री के तौर पर दर्शकों को एक ही दिन में कई फिल्मों का ऑप्शन देना चाहिए। इसी तरह हम एक इंडस्ट्री के रूप में फलेंगे-फूलेंगे।

Image credits: Vicky Kaushal instagram
Hindi

विक्की कौशल ने दिया लॉजिक

विक्की ने बताया, हमारे पास एक साल में इतने सारे सप्ताह होते हैं, लेकिन एक इंडस्ट्री के रूप में, हम खुद को एक साल में इतनी सारी फिल्में बनाने तक ही सीमित नहीं रख सकते।

Image credits: Vicky Kaushal instagram
Hindi

एक दिन रिलीज की जा सकती हैं कई फिल्में

विक्की कौशल ने कहा कि हमें कई फिल्में बनानी होंगी और एक ही दिन में हमारी कई फिल्में रिलीज होंगी।"

Image credits: Vicky Kaushal instagram
Hindi

'हम दर्शकों के लिए काम करते हैं, एक-दूसरे के लिए नहीं'

विक्की ने कहा, “हमें ऐसा माहौल बनाना होगा कि एक ही दिन में कई फिल्में काम कर सकें। हमारे पास दर्शकों की ताकत है, फिल्म मेकर के लेवल पर ताकत है। ये सबकुछ है तो हम फिर क्यों घबराएं।

Image credits: Social Media
Hindi

दर्शकों को जो देखना है वही देखेंगे

विक्की कौशल ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें भी अब इस लेवल को आगे बढ़ाने की जरूरत है। आज दर्शकों में जो उत्साह है, वो अब कायम रहने वाला है।

Image credits: Vicky Kaushal instagram

राखी सावंत ने बर्बाद किया मेरा करियर,बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दर्ज कराई FIR

Hamas : ऐसा क्या किया मिया खलीफा ने कि बुरी तरह फंसी, हुआ तगड़ा नुकसान

अमिताभ बच्चन ने तोड़ा था Israel के PM Netanyahu का भ्रम,हो गए थे मुरीद

Dev Raturi है चीन के सुपरस्टार, कभी करते थे वेटर का काम,ऐसी बदली लाइफ