Hindi

राम मंदिर फिल्म का नाम क्यों रखा गया 695, रामायण के RAM का बदलेगा रोल

Hindi

22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

राम मंदिर के निर्माण के लिए पांच सदियों से संघर्ष चला आ रहा था।

Image credits: social media
Hindi

आज़ादी के बाद से श्रीराम जन्मभूमि विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा था।

Image credits: social media
Hindi

9 नवंबर 2019 को कोर्ट ने हिंदूओ के फेवर में फैसला सुनाया था।

Image credits: social media
Hindi

अब इस पूरे संघर्ष पर फिल्म 695 रिलीज़ होने जा रही है।

Image credits: social media
Hindi

राम मंदिर मूवी के टाइटल 695 को लेकर दर्शकों में बड़ी उत्सुकता है।

Image credits: social media
Hindi

695 में 6 का मतलब 6 दिसंबर 1992 है, इस दिन बाबरी मस्जिद ढहाई गई थी।

Image credits: social media
Hindi

9 का अर्थ 9 nov 2019 से है, SC ने रामलला के पक्ष में फैसला सुनाया था।

Image credits: social media
Hindi

5 अगस्त 2020 से है, इस दिन पीएम मोदी ने रामलला का भूमिपूजन किया था।

Image credits: social media
Hindi

इस तरहाह 6,9, 5 अंक ऐतिहासिक तारीख के अंक बन गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

फिल्म 695 में रामायण के राम अरुण गोविल एक नए किरदार में दिखाई देंगे ।

Image credits: social media

जनवरी 2024 में रिलीज होंगी देश की ये 10 फ़िल्में, एक महाक्लैश भी होगा

ये कौन सा पोज देने वाली हैं आभा पॉल, शांत बैठे फैंस को भी मिल गया मौका

कौन है नुपुर शिखरे, जो कर रहा आमिर खान की सिंपल लुक वाली बेटी से शादी

पहले रजिस्टर मैरिज फिर इस खूबसूरत सिटी में फेरे लेगी आमिर खान की बेटी