Hindi

FAT से FIT हुए ये 9 स्टार, किसी ने 55 तो किसी ने घटाया 120 किलो वजन

Hindi

1. राम कपूर ने घटाया 55 किलो वजन

'मेरे डैड की मारुति' जैसी फिल्मों में दिखे राम कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 18 महीने में बिना सर्जरी के 55 किलो वजन कम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कितना हो गया था राम कपूर का वजन

राम कपूर की मानें तो एक वक्त था, जब वे 140 किलो के हो गए थे और खुद को अनहेल्दी महसूस करने लगे थे। लेकिन फिट होने के बाद वे 25 साल के युवा सा फील कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

2. अदनान सामी का वजन 206 किलो हो गया था

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अदनान सामी का वजन 206 किलो हो गया था। अपने वजन के चलते जब वे कहीं जाते थे तो उन्हें कस्टम मेड व्हीलचेयर ले जानी पड़ती थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अदनान सामी ने फ़िट होने कितना वजन घटाया?

अदनान सामी ने फिट होने के लिए एक साल में 130 किलो वजन कम किया था। 2007 में फैट से फिट होकर जब वे सामने आए तो हर कोई हैरान रह गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

3.अर्जुन कपूर कभी 130 किलो के हो गए थे

'सिंघम अगेन' में बतौर विलेन नज़र आए अर्जुन कपूर जब फिल्मों में नहीं आए थे, तब उनका वजन 130 किलो तक पहुंच गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अर्जुन कपूर ने कितना वजन घटाया

अर्जुन कपूर ने 'इशकजादे' से फिल्मों में एंट्री ली और इसके 'छोकरा जवां रे' गाने में सिक्स एब्स दिखाए थे। उन्होंने डेब्यू से पहले 4 साल में 50 किलो तक वजन कम कर लिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

4. जैकी भगनानी का वजन 130 किलो था

जैकी भगनानी का वजन एक समय 130 किलो हुआ करता था। बढ़े हुए वजन के चलते उनका फिल्मों में आ पाना बेहद मुश्किल था।

Image credits: Social Media
Hindi

जैकी भगनानी ने कितना वजन घटाया?

जैकी भगनानी 'कल किसने देखा' से फिल्मों में एंटर हुए। बताया जाता है कि इससे पहले उन्होंने कड़ी मेहनत और डाइट प्लान से दो साल में 60 किलो वजन कम किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

5. ज़रीन खान बढ़े हुए वजन से परेशान रहीं

ज़रीन खान ने सलमान खान के अपोजिट फिल्म 'वीर' से डेब्यू किया था। लेकिन इससे पहले बढ़े हुए वजन की वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। वे 100 किलो की हुआ करती थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

ज़रीन खान ने फिट होने कितना वजन घटाया

ज़रीन खान ने फैट से फिट होने के लिए 43 किलो वजन कम किया। वजन कम करने के बाद ज़रीन खान का ग्लैमरस अवतार बस देखते ही बनता था।

Image credits: Social Media
Hindi

6.सोनाक्षी सिन्हा थीं ओवरवेट

सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के साथ फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। लेकिन फिल्मों में आने से पहले उनका वजन 90 किलो था।

Image credits: Social Media
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा ने कितना वजन घटाया

सोनाक्षी सिन्हा ने 'दबंग' में रज्जो का किरदार निभाने के लिए अपना वजन 30 किलो तक घटाया था। हालांकि, अब वे पहले से और भी फिट हो गई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

7.भूमि पेडणेकर डेब्यू फिल्म के समय थीं ओवरवेट

भूमि पेडणेकर ने आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'दम लगाके हईशा' से फिल्मों एंट्री ली थी। उस वक्त वे पहले से ही 72 किलो की थीं और उन्हें और भी वजन बढ़ाना पड़ा था।

Image credits: Social Media
Hindi

बाद में भूमि पेडणेकर फैट से फिट हुईं

'दम लगाके हईशा' के बाद भूमि पेडणेकर फैट से फिट हुईं और इसके लिए उन्होंने 23 किलो वजन कुछ ही महीनों में घटा लिया था। हालांकि, अब वे और भी फिट हो चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

8.आलिया भट्ट ने फिल्मों में आने के लिए घटाया था 16 किलो वजन

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू करने के लिए आलिया भट्ट ने सिर्फ 3 महीने में 16 किलो वजन घटा लिया था। इसके पहले वे ओवरवेट थीं और काफी मोटी दिखती थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

9.सोनम कपूर ने फिल्मों में आने के लिए 30 किलो वजन घटाया

सोनम कपूर ने रणबीर कपूर संग फिल्म 'सांवरिया' से करियर की शुरुआत की थी। कभी ओवरवेट सोनम ने इस फिल्म के लिए अपना वजन 30 किलो तक घटाया था।

Image credits: Social Media

कौन हैं एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे, जिनकी कार ने ले ली एक मजदूर की जान?

2025 में जनवरी में रिलीज होंगी ये 18 मूवी, 8 एक ही तारीख पर भिड़ेंगी!

सोफिया अंसारी V/S नेहा मलिक : Santa Claus की ड्रेस में कर दी हदें पार

कौन थीं 25 साल की RJ सिमरन सिंह, फ़्लैट में लटकी मिली जिनकी लाश?