Hindi

इन 14 लोगों की है चांद पर जमीन, लिस्ट 6 इंडियन, 1 पाकिस्तानी भी

Hindi

शाहरुख़ खान

शाहरुख़ खान की चांद पर कई एकड़ जमीन है, जो उन्हें एक ऑस्ट्रेलियन महिला फैन ने तोहफे के तौर पर दी है। SRK के मुताबिक़, महिला हर साल उनके जन्मदिन पर उनके लिए चांद पर जमीन खरीदती है।

Image credits: Facebook
Hindi

सुशांत सिंह राजपूत

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर जमीन खरीदी थी। सुशांत ने जहां चांद का टुकड़ा खरीदा, उसे मैरे मस्कोवियंस या सी ऑफ़ मस्कोवी कहा जाता है।

Image credits: Facebook
Hindi

टॉम क्रूज

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अमेरिकी एक्टर और प्रोड्यूसर टॉम क्रूज ने भी चंद्रमा पर प्लॉट खरीदा हुआ है।

Image credits: Facebook
Hindi

बारबरा वॉल्टर्स

बारबरा अमेरिकी रिटायर्ड ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट, ऑथर और टीवी पर्सनालिटी हैं। कहा जाता है कि चांद पर उनके नाम पर भी जमीन है।

Image credits: Facebook
Hindi

जॉन ट्रावोल्टा

जॉन जोसेफ ट्रावोल्टा अमेरिकी सिंगर और एक्टर हैं। वे टीवी पर 'वेलकम बैक' जैसे सिटकॉम में नजर आ चुके हैं। ख़बरें बताती हैं कि चांद पर उन्होंने जमीन खरीद रखी है।

Image credits: Facebook
Hindi

निकोल किडमैन

अमेरीकी मूल की ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और सिंगर निकोल किडमैन ने चांद पर जमीन खरीदी है। वे 2006, 2018 और 2019 में दुनिया की सबसे महंगी एक्ट्रेस रह चुकी हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

रोनाल्ड रीगन

1981 से 1989 तक यूनाइटेड स्टेट के राष्ट्रपति रहे पॉलिटिशियन रोनाल्ड विल्सन रीगन कभी हॉलीवुड एक्टर भी थे। उन्होंने भी चांद पर जमीन खरीदी थी।

Image credits: Facebook
Hindi

जिमी कार्टर

1977 से 1981 तक यूनाइटेड स्टेट के 39वें राष्ट्रपति रहे जिमी कार्टर की चांद पर जमीन है। जिमी कार्टर पॉलिटिशियन होने के साथ-साथ बिजनेसमैन और समाजसेवी भी हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

जॉर्ज डब्ल्यू बुश

अमेरिकी पॉलिटिशियन और बिजनेसमैन जॉर्ज वॉकर बुश ने चांद पर जमीन खरीदी है। वे 2001 से 2009 तक यूनाइटेड स्टेट के राष्ट्रपति रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

धर्मेन्द्र अनीजा

राजस्थान के एक आम शख्स धर्मेन्द्र अनीजा पत्नी सपना अनीजा के लिए कुछ खास करने के लिए चांद पर जमीन खरीद चुके हैं। यह दावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में किया जाता है।

Image credits: Facebook
Hindi

नीरज कुमार

बिहार के बोध गया के रहने वाले नीरज कुमार ने चांद पर जमीन खरीदी है। उन्होंने ऐसा अपने जन्मदिन पर किया था। नीरज कुमार पेशे से बिजनेसमैन हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

विजयभाई कथीरिया

विजयभाई कथीरिया सूरत के रहने वाले हैं और पेशे से बिजनेसमैन हैं। उन्होंने अपने बेटे के लिए चांद पर जमीन खरीदी है। खास बात यह है कि जब उन्होंने यह जमीन खरीदी, तब बेटा 2 महीने का था।

Image credits: Facebook
Hindi

शोएब अहमद

पाकिस्तान के रावलपिंडी के रहने वाले शोएब अहमद चांद पर जमीन खरीदने का दावा कर चुके हैं। उनके मुताबिक़, उन्होंने यह जमीन बीवी को शादी का गिफ्ट देने के लिए खरीदी थी।

Image credits: Facebook
Hindi

अभय कुमार सेनापति

ओडिशा के रहने वाले अभय ने 2021 में अपनी बेटी अदिति के लिए एक एकड़ जमीन चांद पर खरीदी है। उस वक्त उनकी बेटी का जन्म ही हुआ था।

Image Credits: Facebook