''मां की डेड बॉडी रखी थी, उधर बिरियानी खाने में बिजी थी राखी सावंत''
Entertainment news Aug 22 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
मां की मौत पर किया राखी सावंत ने ड्रामा
आदिल दुर्रानी ने मीडिया के सामने खुलासा किया कि राखी सावंत ने अपनी की मौत पर भी खूब ड्रामा किया। वो डेथ की खबर मिलने के बाद भी मां को देखने नहीं गई।
Image credits: instagram
Hindi
राखी सावंत खा रही थी बिरयानी
आदिल दुर्रानी ने बताया कि राखी सावंत अपनी मां की डेथ के बाद उन्हें देखने अस्पताल जाने के बजाए चिकन बिरयानी खा रही थी।
Image credits: instagram
Hindi
राखी सावंत की हरकत पर शॉक्ड-आदिल दुर्रानी
आदिल दुर्रानी ने बताया कि मां की डेथ के बाद जिस तरह से राखी सावंत ने बिहेव किया, उससे मुझे रियलाइज हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है। उसने मां की मौत का जिम्मेदार भी उन्हें ही ठहराया।
Image credits: instagram
Hindi
राखी सावंत का मीडिया के सामने ड्रामा
आदिल दुर्रानी ने बताया मां की मौत पर राखी सावंत ने खूब ड्रामा किया। वो सिर्फ मीडिया के पहुंचने का इंतजार कर रही थी। ये बात उन्हें काफी अजीब लगी।
Image credits: instagram
Hindi
राखी सावंत की मां की मदद
आदिल दुर्रानी ने बताया कि राखी सावंत की मां बहुत अच्छी थी। वे उनसे मिलने जाते रहते थे। इतना ही नहीं हर महीने उन्हें 30 हजार रुपए देकर मदद भी करते थे।
Image credits: instagram
Hindi
मां के कैंसर के नाम पर लूटा लोगों को
आदिल दुर्रानी ने बताया कि राखी सावंत ने अपनी मां के कैंसर के नाम पर लोगों को खूब लूटा। पैसे लेकर खुद खा जाती थी।
Image credits: instagram
Hindi
इनसे लिए राखी सावंत ने रुपए
आदिल दुर्रानी ने खुलासा किया कि राखी सावंत ने मां के कैंसर के नाम पर प्रिया दत्त, सलमान खान के बीइंग ह्यूमन, अंबानी फाउंडेशन से पैसे लिए।
Image credits: instagram
Hindi
राखी सावंत का रोना नाटक- आदिल दुर्रानी
आदिल दुर्रानी ने बताया- राखी सावंत जो मीडिया के सामने रोती है, वो सब नाटक होता है। मुझे यकीन नहीं होता कि कोई इतना गिरा हुआ कैसे हो सकता है।"