Hindi

राखी सावंत पर Ex पति के 10 SHOCKING आरोप, खोली ड्रामा क्वीन की पोल

Hindi

1. राखी सावंत ने ऑटोमोबाइल बिजनेस में इन्वेस्ट किया

आदिल दुर्रानी ने राखी सावंत पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने जबरदस्त उनके ऑटोमोबाइल बिजनेस में डेढ़ करोड़ रुपए लगाए। इसके एवज में 8-9 महीने तक राखी ने 5 से 8 लाख रुपए प्रॉफिट लिया। 

Image credits: instagram
Hindi

2. फाइनेंस को लेकर हुई अनबन-आदिल दुर्रानी

आदिल दुर्रानी ने बताया- “राखी सावंत और मेरे बीच फाइनेंस को लेकर अनबन भी हुई। फिर हमने बैठकर मामला सुलझा। जो बात सामने आई वो ये थी कि राखी को मुझे करीब 1 करोड़ रुपए देने हैं।” 

Image credits: instagram
Hindi

3. आदिल दुर्रानी ने पेश किए सबूत

आदिल दुर्रानी ने सबूत पेश किए कि राखी सावंत को उन्हें कितना रुपया लौटना है। उन्होंने ये भी बताया कि राखी जो दावा कर रही है कि उन्हें उसको डेढ़ करोड़ देने है, का कोई सबूत नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

4. राखी सावंत को दी BMW और डायमंड नेकलेस

आदिल दुर्रानी ने बताया कि रिलेशनशिप के दौरान उन्होंने राखी सावंत को BMW कार और डायमंड नेकलेस भी गिफ्ट किया था।

Image credits: instagram
Hindi

5. दुबई में घर खरीदने 25 लाख रुपए दिए- आदिल दुर्रानी

आदिल दुर्रानी ने खुलासा किया कि उन्होंने राखी सावंत को दुबई में घर खरीदने के लिए 25 लाख रुपए दिए थे। ये रुपया उन्होंने राखी के अकाउंट में ट्रांसफर किया था, जिसके सबूत उनके पास हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. राखी सावंत के घर के लोन के लिए दिए 30-40 लाख

आदिल दुर्रानी ने बताया राखी सावंत का इम्पीरियल हाईट्स में एक घर है, जिसका लोन चल रहा है। इसको भरने के लिए उन्होंने राखी के अकाउंट में 30-40 लाख रुपए जमा किए। इसका सबूत भी दिखाया।

Image credits: instagram
Hindi

7. राखी सावंत की एक्टिंग अकादमी के लिए दिए 40 लाख

आदिल दुर्रानी ने खुलासा किया कि राखी सावंत दुबई में एक्टिंग अकादमी खोलना चाहती थी, लेकिन वे इन सबके बारे में नहीं जानते थे, फिर भी उन्होंने इसके लिए 40 लाख रुपए इन्वेस्ट किए। 

Image credits: instagram
Hindi

8. राखी सावंत के साथ मिलकर रादिल प्रोडक्शन खोला

आदिल दुर्रानी ने बताया कि उन्होंने राखी सावंत के साथ मिलकर रादिल प्रोडक्शन हाउस खोला। इस प्रोडक्शन हाउस पर उन्होंने लाखों रुपए लगाए। इसका प्रमोशन भी शुरू हो गया था।

Image credits: instagram
Hindi

9. राखी सावंत पर लगाए मारपीट और धोखा देने के आरोप

आदिल दुर्रानी ने राखी सावंत पर मारपीट और धोखा देने के आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि राखी ने बिना पहले पति को तलाक दिए उनसे जबरदस्ती शादी की। उनके पेरेंट्स तक को धमकी दी।

Image credits: instagram
Hindi

10. राखी सावंत से लेना है बहुत सारा रुपया

आदिल दुर्रानी ने खुलासा किया कि उन्हें राखी सावंत से बहुत बड़ा अमाउंट लेना है, जिसके सारे ड्रक्यूमेंट्स उनके पास हैं। इसके लिए वे सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे और हक के लिए लड़ेंगे।

Image credits: instagram

दुनिया का सबसे महंगा एक्टर, जिसकी फीस 'RRR' की कुल कमाई से भी ज्यादा

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की वेडिंग डेट फिक्स, इस दिन यहां लेंगे फेरे

कौन है SRK की यह हीरोइन, जो 38 की उम्र में करने जा रही दूसरी शादी

दलेर मेंहदी रहे जेल में, मीका सिंह के भाई को 18 साल झेलना पड़ा टार्चर