रिपोर्ट्स की मानें तो कैनेडियन एक्टर कियानू चार्ल्स रीव्स दुनिया के सबसे महंगे एक्टर हैं। दावा यहां तक किया जाता है कि उनकी फीस कई इंडियन फिल्मों के कुल कलेक्शन से ज्यादा रही है।
बताया जाता है कि कियानु चार्ल्स की एक फिल्म की फीस 2003 में 156 मिलियन डॉलर थी, जो उस वक्त के हिसाब से 726 करोड़ रुपए और आज के हिसाब से 1300 करोड़ रुपए होते हैं।
कियानू रीव्स को 156 मिलियन डॉलर फिल्म 'द मैट्रिक्स रीलोडेड' और 'रिवॉल्यूशंस' के लिए लिए मिले थे, जिन्हें एक फिल्म के रूप में शूट किया गया था, लेकिन अलग-अलग रिलीज किया गया था।
जॉर्ज लुकास की किताब ब्लॉकबस्टिंग : अ डेकेड बाय डेकेड सर्वे ऑफ़ टाइमलेस मूवीज इन्क्लुडिंग अनटोल्ड सीक्रेट्स ऑफ़ देयर फाइनेंशियल एंड कल्चरल सक्सेस में कियानी की फीस का जिक्र है।
'ब्लॉकबस्टिंग' के मुताबिक़, फिल्म के लिए कियानू की फीस तो $30 मिलिय थी। लेकिन उन्होंने इसके प्रॉफिट में से भी 126 मिलियन डॉलर लिए थे। इस आंकड़े को अब तक कोई पार नहीं कर पाया है।
कियानू को मिली फीस बीते दो साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों RRR, KGF 2 और 'पठान' से ज्यादा है, जिनका कलेक्शन क्रमशः $149 मिलियन, $146 मिलियन और $126 मिलियन रहा है।