दुनिया का सबसे महंगा एक्टर, जिसकी फीस 'RRR' की कुल कमाई से भी ज्यादा
Entertainment news Aug 21 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
ये हैं दुनिया के सबसे महंगे अभिनेता
रिपोर्ट्स की मानें तो कैनेडियन एक्टर कियानू चार्ल्स रीव्स दुनिया के सबसे महंगे एक्टर हैं। दावा यहां तक किया जाता है कि उनकी फीस कई इंडियन फिल्मों के कुल कलेक्शन से ज्यादा रही है।
Image credits: Facebook
Hindi
कितनी रही कियानू चार्ल्स रीव्स की फीस
बताया जाता है कि कियानु चार्ल्स की एक फिल्म की फीस 2003 में 156 मिलियन डॉलर थी, जो उस वक्त के हिसाब से 726 करोड़ रुपए और आज के हिसाब से 1300 करोड़ रुपए होते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
इस फिल्म के लिए मिले थे 156 मिलियन डॉलर
कियानू रीव्स को 156 मिलियन डॉलर फिल्म 'द मैट्रिक्स रीलोडेड' और 'रिवॉल्यूशंस' के लिए लिए मिले थे, जिन्हें एक फिल्म के रूप में शूट किया गया था, लेकिन अलग-अलग रिलीज किया गया था।
Image credits: Facebook
Hindi
एक फेमस किताब में है कियानू की फीस का जिक्र
जॉर्ज लुकास की किताब ब्लॉकबस्टिंग : अ डेकेड बाय डेकेड सर्वे ऑफ़ टाइमलेस मूवीज इन्क्लुडिंग अनटोल्ड सीक्रेट्स ऑफ़ देयर फाइनेंशियल एंड कल्चरल सक्सेस में कियानी की फीस का जिक्र है।
Image credits: Facebook
Hindi
कियानू को लेकर किताब में क्या लिखा है?
'ब्लॉकबस्टिंग' के मुताबिक़, फिल्म के लिए कियानू की फीस तो $30 मिलिय थी। लेकिन उन्होंने इसके प्रॉफिट में से भी 126 मिलियन डॉलर लिए थे। इस आंकड़े को अब तक कोई पार नहीं कर पाया है।
Image credits: Facebook
Hindi
कई इंडियन फिल्मों के कुल कलेक्शन से ज्यादा रकम
कियानू को मिली फीस बीते दो साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों RRR, KGF 2 और 'पठान' से ज्यादा है, जिनका कलेक्शन क्रमशः $149 मिलियन, $146 मिलियन और $126 मिलियन रहा है।