कैमरामैन ने दर्शक दीर्घा में अन्वेषी जैन को फोकस किया था । बाद में करीब 3 सेकंड की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
सोशल मीडिया पर अन्वेषी जैन की पिक्स के साथ ये मैसेज दिया जा रहा था कि ये कैमरामैन नहीं सुधरेगा।
दरअसल अन्वेषी जैन को उनके हैवी ब्रेस्ट की वजह से पहले भी कई बार ट्रोल किया जा चुका है।
Panchayat 3 के बाद सबको इन 8 वेब सीरीज का इंतजार, लिस्ट में देखें नाम
कपड़े सिलने वाली पहुंच गई कान्स, कौन है ये, जिसकी चमक के आगे सब फीके
कौन है पंजाबी सिंगर, जिसकी सादगी ने कान्स में जीता दिल, छा गई हर तरफ
अरबों में खेलता है हीरामंडी की आलमजेब का पति, दुनिया में फैला कारोबार