अरबों में खेलता है हीरामंडी की आलमजेब का पति, दुनिया में फैला कारोबार
Entertainment news May 18 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
भंसाली की हीरामंडी की आलमजेब
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में उनकी भांजी शर्मिन सहगल ने आलमजेब का रोल प्ले किया। हालांकि शर्मिन की एक्टिंग लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आई।
Image credits: instagram
Hindi
शर्मिन सहगल की पर्सनल लाइफ
शर्मिन सहगल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे शादीशुदा है। 28 साल की शर्मिन की शादी 2023 में अमन मेहता से हुई थी।
Image credits: instagram
Hindi
कौन है शर्मिन सहगल के पति
शर्मिन सहगल के पति अमन मेहता आखिर कौन हैं और क्या करते हैं। बता दें कि अमन बिजनेसमैन हैं। अमन टोरेंट ग्रुप की टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शर्मिन के पति की फैमिली नेटवर्थ 50 हजार करोड़ की
फोर्ब्स की मानें शर्मिन सहगल के पति अमन मेहता की फैमिली की नेटवर्थ तकरीबन 54 हजार करोड़ है। अमन के दादा यूएन मेहता ने टोरेंट ग्रुप की शुरुआत की थी। पूरा परिवार बिजनेस संभालता है।
Image credits: instagram
Hindi
दुनियाभर में फैला है शर्मिन सहगल के पति का कारोबार
शर्मिन सहगल के पति अमन मेहता का कारोबार दुनियभर में फैला है। अमन टोरेंट ग्रुप की कुछ अन्य कंपनियों को भी संभालते हैं। वे टोरेंट इन्वेस्टमेंट के डायरेक्टर भी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शर्मिन सहगल के पति की एजुकेशन
शर्मिन सहगल के पति अमन मेहता की क्वालिफिकेशन की बात करें उन्होंने बोस्टन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन किया है। यूएस के कोलंबिया बिजनेस स्कूल से उन्होंने एमबीए किया है।
Image credits: instagram
Hindi
शर्मिन सहगल के बारे में
शर्मिन सहगल की बात करें वे डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भांजी हैं। उन्होंने फिल्म मलाल से डेब्यू किया था। शर्मिन मैरी कॉम, रामलीला,बाजीराव मस्तनी की असिस्टेंट डायरेक्टर रही हैं।