संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में उनकी भांजी शर्मिन सहगल ने आलमजेब का रोल प्ले किया। हालांकि शर्मिन की एक्टिंग लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आई।
शर्मिन सहगल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे शादीशुदा है। 28 साल की शर्मिन की शादी 2023 में अमन मेहता से हुई थी।
शर्मिन सहगल के पति अमन मेहता आखिर कौन हैं और क्या करते हैं। बता दें कि अमन बिजनेसमैन हैं। अमन टोरेंट ग्रुप की टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर हैं।
फोर्ब्स की मानें शर्मिन सहगल के पति अमन मेहता की फैमिली की नेटवर्थ तकरीबन 54 हजार करोड़ है। अमन के दादा यूएन मेहता ने टोरेंट ग्रुप की शुरुआत की थी। पूरा परिवार बिजनेस संभालता है।
शर्मिन सहगल के पति अमन मेहता का कारोबार दुनियभर में फैला है। अमन टोरेंट ग्रुप की कुछ अन्य कंपनियों को भी संभालते हैं। वे टोरेंट इन्वेस्टमेंट के डायरेक्टर भी हैं।
शर्मिन सहगल के पति अमन मेहता की क्वालिफिकेशन की बात करें उन्होंने बोस्टन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन किया है। यूएस के कोलंबिया बिजनेस स्कूल से उन्होंने एमबीए किया है।
शर्मिन सहगल की बात करें वे डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भांजी हैं। उन्होंने फिल्म मलाल से डेब्यू किया था। शर्मिन मैरी कॉम, रामलीला,बाजीराव मस्तनी की असिस्टेंट डायरेक्टर रही हैं।