पड़ोसियों का फेंका खाना खाकर पेट भरती थी राखी सावंत, इसलिए भागी घर से
Hindi

पड़ोसियों का फेंका खाना खाकर पेट भरती थी राखी सावंत, इसलिए भागी घर से

राखी सावंत की हालत गंभीर
Hindi

राखी सावंत की हालत गंभीर

राखी सावंत को हार्ट में प्रॉब्लम हुई है और इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वैसे, आपको बता दें कि सबको हंसाने वाली राखी की असल जिंदगी बेहद दर्दनाक है।

Image credits: instagram
राखी सावंत का असली नाम
Hindi

राखी सावंत का असली नाम

राखी सावंत उनका असली नाम नहीं नीरू भेड़ा उनका रियल नेम है। उन्होंने बताया था कि इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने अपना नाम चेंज कर लिया था।

Image credits: instagram
गरीबी में गुजरा राखी सावंत का बचपन
Hindi

गरीबी में गुजरा राखी सावंत का बचपन

आपको बता दें कि राखी सावंत का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा है। एक वक्त था जब उनका परिवार पाई-पाई को मोहताज था। खाने तक के पैसे नहीं होते थे।

Image credits: instagram
Hindi

आया का काम करती थी राखी सावंत की मां

राखी सावंत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां अस्पताल में आया का काम करती थीं। वहीं उनके पिता पुलिस में कॉन्सटेबल थे। दोनों की तनख्वाह इतनी नहीं थी कि गुजारा हो सके।

Image credits: instagram
Hindi

पड़ोसियों का फेंका खाना खाया राखी सावंत ने

राखी सावंत ने इंटरव्यू में बताया था कि उनके घर की माली हालत अच्छी थी। कई बार उन्हें भूखे पेट की सोना पड़ता था। इतना ही नहीं कई बार वे पड़ोसियों का फेंका खाना खाकर पेट भरती थी।

Image credits: instagram
Hindi

एक्टिंग का शौक था राखी सावंत को

राखी सावंत ने बताया था उन्हें बचपन से एक्टिंग का शौक था। उन्हें डांस बहुत पसंद था। उनको डांस करता देख उनके मामा उनकी जमकर पिटाई भी करते थे, यह कहकर कि घर की लड़कियां ऐसा नहीं करती।

Image credits: instagram
Hindi

इसलिए घर से भागी थी राखी सावंत

राखी सावंत ने बताया था कि वे एक्टिंग में नाम कमाना चाहती थी, लेकिन उनके घरवाले ऐसा नहीं चाहते थे। अपना सपना पूरा करने के लिए वे घर से पैसा चुराकर भाग गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

फैमिली ने तोड़ा था राखी सावंत से रिश्ता

घर से भागी राखी सावंत से फैमिली ने सारे रिश्ते तोड़ दिए थे। हालांकि, राखी ने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई और आज उन्हें ड्रामा क्वीन के नाम से जाना जाता है।

Image credits: instagram

कैसी होगी 600 करोड़ में 'कल्कि 2898 AD', सामने आई बड़ी अपडेट

KALKI से पहले आईं प्रभास की ये 6 सबसे महंगी मूवीज, जानिए कैसा रहा हाल?

एक-दो नहीं, Cannes Film Festival में दिखाई जाएंगी ये 8 इंडियन फ़िल्में

साउथ की TOP 9 एक्ट्रेस से अमीर सनी लियोनी, बस एक के आगे नहीं टिकतीं