प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' 27 जून को रिलीज होगी। इससे पहले इस फिल्म से जुड़ी जरूरी इन्फॉर्मेशन सामने आई है। जानिए आखिर क्या है ताजा अपडेट...
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'कल्कि 2898 AD' चार एपिसोड की एक क्लस्टर होगी और हर एपिसोड 20-25 मिनट का होगा।
रिपोर्ट्स में यह भी लिखा है कि इस साइंस-फिक्शन फिल्म के लिए एक एनिमेटेड प्रस्तावना बनाई जा रही है, जो इसके बारे में जानकारी देगी। मेकर्स इसे अपने प्रमोशन में शामिल करेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक़, नाग अश्विन निर्देशित 'कल्कि 2898 AD' की प्रस्तावना के राइट्स एक OTT प्लेटफॉर्म ने ले लिए हैं और प्रभास इसके लिए डबिंग भी कर चुके हैं।
'कल्कि 2989 AD' के थिएट्रिकल राइट्स उत्तर भारत के लिए डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी ने खरीद लिए हैं। कहा जा रहा है कि इसके लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपए की मोटी रकम चुकाई है।
'कल्कि 2898 AD' का निर्माण लगभग 600 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म में प्रभास भैरव और अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के रोल में दिखेंगे। दीपिका पादुकोण, कमल हासन की भी इसमें अहम् भूमिका है।