Hindi

Cannes 2024 में भोजपुरी स्टार की एंट्री, रेड कार्पेट पर उड़ाएंगे गर्दा

Hindi

Pradeep Pandey Chintu की बढ़ रही डिमांड

बीता साल प्रदीप पांडेय चिंटू ( Pradeep Pandey Chintu ) के लिए बहुत बेहतर साबित हुआ था, वहीं साल 2024 में भी उनका जलवा बरकरार है।

Image credits: Pradeep Pandey Chintu instagram
Hindi

कान्स फेस्टीवल पहुंचे प्रदीप पांडेय

प्रदीप पांडेय चिंटू  इस बार कान्स फिल्म फेस्टीवल में शामिल होने के लिए फ्रेंच रिवेरा पहुंच गए हैं।

Image credits: Pradeep Pandey Chintu instagram
Hindi

प्रदीप पांडेय चिंटू ने फैंस को दी इंफर्मेशन

प्रदीप पांडे चिंटू ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ कान्स फिल्म फेस्टीवल में शिरकत करने की जानकारी शेयर की है ।

Image credits: PR Agency
Hindi

कान्स में दिखाई जाएगी अग्निसाक्षी फिल्म

चिंटू ने अपनी पोस्ट में लिखा "इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल “कान्स” में पहली बार मूवी “अग्निसाक्षी” का प्रदर्शन भोजपुरी के लिए बहुत सम्मान की बात है।

Image credits: Pradeep Pandey Chintu instagram
Hindi

भोजपुरिया दर्शकों के फेवरेट बने चिंटू

प्रदीप पांडेय चिंटू भोजपुरिया दर्शकों के फेवरटे स्टार बन चुके हैं । उन्होंने दीवाना मूवी के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।

Image credits: PR Agency
Hindi

प्रदीप पांडेय चिंटू की हिट मूवी

प्रदीप पांडेय चिंटू की ट्रक ड्राइवर 2, दुल्हन चाही पाकिस्तान, विवाह और रंगीला जैसी फिल्में सुपरहिट हुई हैं।

Image credits: PR Agency
Hindi

चिंटू ने खरीदी लग्जरी कार

प्रदीप पांडेय चिंटू ने बीते साल मर्सिडीज की लग्जरी कार खरीदी थी। उन्होंने अपनी कार के साथ फिक्स इंस्टा पर शेयर की थी। 

Image credits: Our own

150Cr लेने वाले सुपरस्टार प्रभास की FEES हुई जीरो, ऐसा क्यों हुआ जानें

Sofia Ansari का डीपनेक सूट करें ट्राय, किलर आदाओं ने बढ़ाया टेम्परेचर

पड़ोसियों का फेंका खाना खाकर पेट भरती थी राखी सावंत, इसलिए भागी घर से

कैसी होगी 600 करोड़ में 'कल्कि 2898 AD', सामने आई बड़ी अपडेट