Hindi

बाप बॉलीवुड का हीरो नं. वन और बेटी सुपर FLOP, जानें कौन ?

Hindi

8 जुलाई को है गोविंदा की बेटी का बर्थडे

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा का 8 जुलाई को बर्थडे है। वह 34 साल की हो जाएंगी। गोविंदा तो हिट हीरो रहे लेकिन टीना अभी भी इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए मशक्कत कर रही हैं।

Image credits: tina ahuja instagram
Hindi

2015 में किया था गोविंदा की बेटी ने डेब्यू

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने 2015 में फिल्म सेकंड हैंड हसबैंड से डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। 

Image credits: tina ahuja instagram
Hindi

टीना आहुजा को है हिट फिल्म का इंतजार

बता दें कि गोविंदा ने जहां एक से बढ़तकर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी, वहीं उनकी बेटी अभी भी एक हिट के लिए तरस रही हैं।

Image credits: tina ahuja instagram
Hindi

क्यों Flop हुई गोविंदा की बेटी

सवाल यह उठ रहा है कि सुपरस्टार गोविंदा की बेटी टीना आहूजा आखिर क्यों फ्लॉप हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो टीना ने 33 साल की उम्र में करीब 34 फिल्में रिजेक्ट की।

Image credits: tina ahuja instagram
Hindi

क्यों रिजेक्ट की टीना आहूजा ने फिल्में

गोविंदा की बेटी आखिर क्यों फिल्में के ऑफर रिजेक्ट करती जा रही हैं। दरअसल, कहा जा रहा है कि टीना अपने पापा की तरह कॉमेडी फिल्म करना चाहती है और उन्हें ऐसे ऑफर नहीं मिल रहे हैं।

Image credits: tina ahuja instagram
Hindi

नहीं मिल रही टीना आहूजा को मनपसंद फिल्में

खबरों की मानें तो टीना आहूजा को ऐसी कोई फिल्म ऑफर नहीं हो रही है, जो वह साइन करें। लगातार फिल्में रिजेक्ट करने के कारण टीना को अब ऑफर मिलना भी कम हो गए हैं।

Image credits: tina ahuja instagram
Hindi

क्या सलमान खान लॉन्च करने वाले थे गोविंदा की बेटी को

कहा जाता है कि गोविंदा के कहने के बावजूद सलमान खान ने टीना आहूजा को लॉन्च किया। हालांकि, एक इंटरव्यू में टीना ने इस बात को कोरी अफवाह बताया था। 

Image credits: tina ahuja instagram
Hindi

बेहद ग्लैमरस है टीना आहूजा

गोविंदा बेटी टीना आहूजा चाहे फिल्मों में फ्लॉप रही हो लेकिन रियल लाइफ में वह बेहद ग्लैमरस है। उनके इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो वह हॉट फोटोज से भरा पड़ा है।

Image credits: tina ahuja instagram

साउथ के इस प्रोडक्शन हाउस की 9 में 8 फ़िल्में हिट, देखें ट्रैक रिकॉर्ड

2 साल में आईं 10 लो बजट फ़िल्में, जिनकी कमाई ने सबको चौंका दिया

15 CR में बनी फिल्म ने लूटा बॉक्स ऑफिस, 5 दिन में बजट से 3 गुना कमाए

सावन में वायरल हो रहा मोनालिसा का ये कूल लुक, आप भी करें ट्राय