Hindi

7 तरीके, जिनसे करोड़ों खर्च करने वाले मूवी प्रोड्यूसर निकालते हैं लागत!

भारत में महंगी-महंगी फ़िल्में बनाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। प्रोड्यूसर्स मोटी रकम लगाकर दर्शकों तक फिल्म पहुंचाते हैं। जानिए प्रोड्यूसर्स फिल्मों से कैसे करते हैं कमाई...

Hindi

1. बॉक्स ऑफिस रेवेन्यू

बॉक्स ऑफिस पर टिकट बिक्री से हुई कमाई का बड़ा हिस्सा प्रोड्यूसर्स को मिलता है। टिकटों की बिक्री से आई रकम का डिस्ट्रीब्यूशन प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्जिबिटर्स में होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

2. OTT रिलीज

प्री-अप्रूव OTT रिलीज से प्रोड्यूसर्स 8-10 फीसदी का मार्जिन निकाल लेते हैं। वहीं अगर फिल्म सीधे OTT पर जा रही है तो वे लागत का 3-5 गिना तक वसूल लेते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

3. अलग-अलग राइट्स

निर्माता फिल्म के थिएट्रिकल, म्यूजिकल, सैटेलाइट, OTT राइट्स से पैसा वसूलते हैं। इसके अलावा इसके रीमेक और सीक्वल और प्रीक्वल के राइट्स से भी उनकी तगड़ी कमाई होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

4. ब्रांड एंडोर्समेंट

जब भी निर्माता फिल्म बनाते हैं तो वे इसके सीन्स में अलग-अलग प्रोडक्ट्स को दिखाकर उनका प्रमोशन करते हैं और इससे उनकी लागत का काफी कुछ हिस्सा निकल आता है।

Image credits: Social Media
Hindi

5. मर्चेंडाइजिंग

प्रोड्यूसर्स फिल्म से जुड़ा सामान जैसे पोस्टर, कपड़े, ज्वैलरी, खिलौने आदि बेचकर भी पैसा कमा लेते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

6. फॉरेन सेल

मेकर्स इंटरनेशनल मार्केट में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स (कई बार फिल्म पूरी होने से पहले) बेच देते हैं। इससे प्रोड्यूसर्स को अपना पैसा निकालने में काफी मदद मिलती है।

Image credits: Social Media
Hindi

7.होम वीडियो सेल्स

सिनेमाघरों में फिल्म चलने के बाद मेकर्स इसकी डीवीडी और ब्लू रे बेच सकते हैं। इससे उनकी कमाई में बढ़त हो सकती हैं।

Image credits: Social Media

अमिताभ बच्चन की वो फिल्म, जिसके बने 7 रीमेक, सब के सब ब्लॉकबस्टर

इन 10 इंडियन मूवीज ने चीन में की सबसे ज्यादा कमाई, 2 हुईं 700 करोड़ पार

भूकंप पर बनी ये 10 दमदार फिल्में, एक की कहानी तो सच्ची घटना पर बेस्ड

डीपनेक बॉडीकॉन ड्रेस में सोफिया अंसारी ने कातिल अदाएं, बावले हुए फैंस