Hindi

ये हैं '12वीं फेल' के Real किरदार, जानें एक-दूजे से कैसे हुए इम्प्रेस

Hindi

'12th फेल' मनोज शर्मा और श्रद्धा जोशी की लाइफ पर बेस्ड बायोपिक

फिल्म '12वीं फेल' IPS ऑफिसर मनोज शर्मा और IRS अधिकारी श्रद्धा जोशी की लाइफ पर बेस्ड बायोपिक है। फिल्म में विक्रांत मैसी ने मनोज का और मेधा शंकर ने श्रद्धा का रोल निभाया है।

Image credits: Instagram/shraddha.jsharma
Hindi

रियल लाइफ में दो बच्चों के माता-पिता हैं मनोज-श्रद्धा

रियल लाइफ में मनोज और श्रद्धा दो बच्चों के माता-पिता हैं। बेटे का नाम मानस और बेटी का चिया है।

Image credits: Instagram/shraddha.jsharma
Hindi

श्रद्धा और मनोज की शादी 2005 में हुई

मनोज और श्रद्धा की शादी 2005 में हुई। दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई और कैसे उनका रिश्ता आगे बढ़ा, फिल्म 12वीं फेल की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।

Image credits: Instagram/shraddha.jsharma
Hindi

श्रद्धा ने IPS बनने में कैसे की मनोज शर्मा की मदद

फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे श्रद्धा जोशी ने मनोज शर्मा को IPS अफसर बनने में मदद की। बता दें कि मनोज शर्मा IPS बनने का सपना संजोकर UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली पहुंचे थे।

Image credits: Instagram/shraddha.jsharma
Hindi

उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली हैं श्रद्धा जोशी

यहीं उनकी मुलाकात श्रद्धा जोशी से हुई। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली श्रद्धा जोशी भी PCS की तैयारी कर रही थीं।

Image credits: Instagram/shraddha.jsharma
Hindi

श्रद्धा के नाम से ही बेहद इम्प्रेस हुए थे मनोज शर्मा

एक इंटरव्यू में मनोज शर्मा ने बताया था कि वे श्रद्धा के नाम और इस बात से बेहद इम्प्रेस हुए थे कि वो अल्मोड़ा की रहने वाली हैं।

Image credits: Instagram/shraddha.jsharma
Hindi

ये कॉमन चीज श्रद्धा और मनोज को लाई करीब

मनोज ने श्रद्धा को इम्प्रेस करने के लिए अपना सबकुछ समर्पित कर दिया था। दोनों की ही रुचि हिंदी साहित्य में थी, जिसकी वजह से इनकी नजदीकियां बढ़ीं।

Image credits: Instagram/shraddha.jsharma
Hindi

श्रद्धा का दिल जीतने मनोज शर्मा ने किया था ये काम

मनोज और श्रद्धा की नजदीकियां धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। श्रद्धा का दिल जीतने के लिए मनोज शर्मा ने उन्हें चाय बनाकर इम्प्रेस किया था।

Image credits: Instagram/shraddha.jsharma
Hindi

पहाड़ों की रहने वाली श्रद्धा को चाय बेहद पसंद

मनोज के मुताबिक, श्रद्धा पहाड़ों की रहने वाली हैं और उन्हें सोते-जागते हर समय बस चाय पसंद है। इसलिए मैंने उन्हें इम्प्रेस करने के लिए चाय बनाई थी।

Image credits: Instagram/shraddha.jsharma

12वीं फेल की 'श्रद्धा जोशी' कैसे बनी नई नेशनल क्रश, सबूत हैं 10 PHOTOS

Year 2024 को इन 8 एक्शन Web Series के साथ करें एंजॉय, घर बनेगा थिएटर

आमिर खान के बेटी-दामाद में कौन ज्यादा अमीर, जानें दोनों की संपत्ति

7 फेरे लेने उदयपुर पहुंचे आमिर खान के बेटी-दामाद, 3 दिन चलेगी वेडिंग