Year 2024 को इन 8 एक्शन Web Series के साथ करें एंजॉय, घर बनेगा थिएटर
Entertainment news Jan 06 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
Farzi Web Series
शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है। नकली नोटो के कारोबार से जुड़ीे वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है ।
Image credits: social media
Hindi
The Family Man
वेब सीरीज The Family Man में मनोज बाजपेयी लीड किरदार में हैं। इसके 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं। एक्शन, थ्रिलर शो अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
Rudra- Age of Darkness
सबसे महंगी वेब सीरीज रुद्रा (एज ऑफ डार्कनेस) आपको घर पर ही थिएटर का अहसास करायेगी। थ्रिलर शो में अजय देवगन लीड रोल में हैं। ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
Aashram
एनिमल स्टार बॉबी देओल की बेव सीरीज 'आश्रम' के द सीज़न रिलीज हो चुके हैं। दोनों पार्ट को बेहद पसंद किया गया है। इसका डायरेक्शन प्रकाश झा ने किया है। इसे mx player पर देख सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
Asura
अरशद वारसी की वेब सीरीज असुर बेहद पॉप्युलर और हिट शो है। इसमें लीड किरदार खुद को असुर समझते हुए कई मर्डर करता है। इसके दो सीज़न रिलीज़ हो चुके हैं। इसे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
Arya
सुष्मिता सेन की आर्या सिंगल मां की कहानी है, जो बिंदास है, पूरी दुनिया में घूमती है। हर हाल में बच्चों की केयर करती है। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
Mirzapur
'मिर्जापुर' के सभी सीज़न दर्शकों को बेहद पसंद आए थे। यदि आपने इसे अभी तक नहीं देखा तो बहुत बड़ा शो मिस कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी के शो को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
Aranyak web series
अरण्यक में रवीना टंडन लीड रोल में हैं, जो पुलिस ऑफीसर के किरदार में नजर आ रही हैं। इसकी कहानी फॉरेन से आए टूरिस्ट के गायब होने पर बेस्ड है। ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।