Hindi

2024 की 10 धांसू Web Series, 3 के तीसरे पार्ट में दिखेगा भयानक खेल

Hindi

द फैमिली मैन 3

अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज द फैमिली मैन का तीरसा पार्ट देखने मिलेगा। मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज के दूसरे अंत में तीसरे सीजन का एक क्लू छोड़ा गया था, जिसमें भयानक खेल देखने को मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

इंडियन पुलिस फोर्स

सिद्धार्थ मल्होत्रा-शिल्पा शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अमेजन प्राइम पर आने वाली यह सीरीज में आत्मघाती हमलावरों से जंग देखने मिलेगी।

Image credits: instagram
Hindi

मिर्जापुर 3

अमेजन प्राइम पर क्राइम सीरीज मिर्जापुर 3 में एक बार फिर कालीन भैया- गुड्डु भैया के बीच जबरदस्त भिड़त देखने मिलेगी। पंकज त्रिपाठी-अली फजल की सीरीज का तीसरे पार्ट भयानक होने वाला है।

Image credits: instagram
Hindi

पाताल लोक 2

क्राइम सीरीज पाताल लोक के दूसरे सीजन का भी इंतजार कर रहे हैं। जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी इस सीरीज के दूसरे पार्ट में काफी टर्निंग प्वाइंट देखने मिलेगे। यह अमेजन प्राइम पर आएगी।

Image credits: instagram
Hindi

फर्जी 2

शाहिद कपूर-विजय सेतुपति की अमेजन प्राइम की क्राइम सीरीज फर्जी का दूसरा सीजन 2024 में आने की उम्मीद है। पहला सीजन काफी पसंद किया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

महारानी 3

हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी का धमाकेदार तीसरा पार्ट आ रहा है। राजनीति के खेल पर आधारित इस सीरीज के तीसरे भाग में जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

काला पानी 2

मोना सिंह, अमेय वाघ और विकास कुमार की नेटफ्लिक्स पर आने वाली काला पानी का दूसरे सीजन भी काफी धांसू होने वाला है। इसकी कहानी अंडमान में फैली एक रहस्यमयी बीमारी के बारे में है।

Image credits: instagram
Hindi

खाकी-द बिहार चैप्टर 2

नेटफ्लिक्स पर खाकी: द बिहार चैप्टर की कहानी असल जिंदगी से प्रेरित है। करण टैकर, अविनाश तिवारी और आशुतोष राणा की इस सीरीज की का दूसरा सीजन आ रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

सास बहू और फ्लेमिंगो सीजन 2

डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान, अंगिरा धर की वेब सीरीज सास बहू और फ्लेमिंगो सीजन 2 2024 में डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। इस सीरीज के पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

पंचायत सीजन 3

अमेजन पर पंचायत कॉमेडी-ड्रामा सीरीज के दोनों सीजन हिट रहे। जितेंद्र कुमार की सीरीज में सचिव, प्रधान और स्थानीय विधायक से टकराव की कहानी में अगला मोड़ क्या होगा, देखना दिलचस्प होगा।

Image credits: instagram

2024 का सबसे बड़ा क्लैश अगले हफ्ते, टकराएंगी 12 फ़िल्में, 2 की रिलीज टली

कौन है Ileana D'Cruz का पार्टनर, जिसके खिलाफ नहीं सुन सकती कोई बात

2024 Upcoming Movie, सना, Stolen, Mrs ने पूरी दुनिया में मचाई धूम

दूल्हे घोड़े पर आते हैं, मेरा वाला..,आमिर की बेटी का रनिंग पर रिएक्शन