नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर सुधांशु सरिया की फिल्म 'सना' द इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में तारीफें बटोरी हैं।
राधिका मदान, पूजा भट्ट, शिखा तल्सानिया, निखिल खुराना और सोहम शाह की एक्टिंग ने टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल और सांता बारबरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में खूब तारीफें बटोरी हैं।
सान्या मल्होत्रा की 'मिसेज' ने 2023 POFF, तेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में अपना वर्ल्ड प्रीमियर किया था।
'Mrs' के लिए निशांत दहिया और कंवलजीत सिंह को क्रिटिक्स पिक कॉम्पिटिशन सेक्शन में जमकर तारीफें मिली हैं।
जंगल बुक स्टूडियो के गौरव ढींगरा द्वारा प्रोड्यूस और करण तेजपाल के डायरेक्शन में बनी 'स्टोलन' में अभिषेक बनर्जी ने लीड रोल निभाया है। मूवी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर तारीफें बोटरी है।
'स्टोलन' को Venice Film Festival 2023 में स्टेंडिंग ओवेशन मिल चुका है। BFI London, Zurich, SXSW Sydney, the Stockholm International Film Festival में भी तारीफें बटोरी हैं ।
हंसल मेहता का डायरेक्शन में 'द बकिंघम मर्डर्स' में करीनाकपूर खान एक ब्रिटिश-इंडियन जासूस के किरदार में हैं। इसका प्रीमियर 67वें बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।
'द बकिंघम मर्डर्स' को साल 2023 मुंबई फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था । ये मूवी साल 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी ।