दुनिया का एक ऐसा एक्टर, जो टीवी पर पॉपुलर हुआ और आज की तारीख में बिना एक्टिंग किए 1200 करोड़ रुपए कमा चुका है। खास बात यह है कि 450 करोड़ की डील ठुकरा चुका है।
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वे हैं जेरी सीनफील्ड। जैरी पेशे से अमेरिकी एक्टर, स्टैंडअप कॉमेडियन, राइटर और प्रोड्यूसर हैं।
जैरी सीनफील्ड ने 80 के दशक में कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा था। 1988 में 'सीनफील्ड' नाम के सिटकॉम में नज़र आए। इस शो में उन्होंने अपना ही फिक्शनल वर्जन निभाया था।
जैरी का शो 'सीनफील्ड' 1996 तक चला था। खास बात यह है कि जैरी ने खुद इसे बंद करने का फैसला लिया था। जबकि नेशनल ब्राडकास्टिंग कंपनी यानी NBC इसका एक सीजन और बनाना चाहती थी।
बताया जाता है कि 1997 में जैरी ने 'सीनफील्ड' के लिए $5 मिलियन/एपिसोड (22 एपिसोड के $110 मिलियन) का ऑफर ठुकराया था, जो उस वक्त के एक्सचेंज रेट के हिसाब से 450 करोड़ रुपए होते हैं।
टाइम मैगजीन के मुताबिक़, जैरी परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहते थे। उनके ऑफर ठुकराए जाने से NBC के एग्जीक्यूटिव हैरान रह गए थे। क्योंकि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी।
जैरी सीनफील्ड ने 2007 में इकलौती फिल्म 'बी मूवी' (एनिमेटेड) की, जिसमें उन्होंने बैरी बी. बेंसन के किरदार को आवाज़ दी। एक्टिंग से दूर उन्होंने पूरा फोकस कॉमेडी पर कर लिया।
फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जैरी सीनफील्ड के पास लगभग $1 बिलियन या भारतीय रुपयों में कहें तो 8300 करोड़ की प्रॉपर्टी है। यह शाहरुख़ खान समेत हर भारतीय स्टार से ज्यादा है।
जैरी सीनफील्ड के पास आज भी $45 मिलियन (करीब 370 करोड़ रुपए) सालाना सीनफील्ड की रॉयल्टी से आता है। 2004 में तो उन्हें करीब 1200 करोड़ की रॉयल्टी मिली थी।