Hindi

यह एक्टर कौन? जिसने बिना काम साल में कमाए 1200 CR, रईस SRK से ज्यादा

Hindi

1200 करोड़ कमाने वाला एक्टर

दुनिया का एक ऐसा एक्टर, जो टीवी पर पॉपुलर हुआ और आज की तारीख में बिना एक्टिंग किए 1200 करोड़ रुपए कमा चुका है। खास बात यह है कि 450 करोड़ की डील ठुकरा चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर कौन है यह एक्टर?

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वे हैं जेरी सीनफील्ड। जैरी पेशे से अमेरिकी एक्टर, स्टैंडअप कॉमेडियन, राइटर और प्रोड्यूसर हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

80 के दशक में कॉमेडी में आए जैरी सीनफील्ड

जैरी सीनफील्ड ने 80 के दशक में कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा था। 1988 में 'सीनफील्ड' नाम के सिटकॉम में नज़र आए। इस शो में उन्होंने अपना ही फिक्शनल वर्जन निभाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

1996 तक चला था जैरी का 'सीनफील्ड'

जैरी का शो 'सीनफील्ड' 1996 तक चला था। खास बात यह है कि जैरी ने खुद इसे बंद करने का फैसला लिया था। जबकि नेशनल ब्राडकास्टिंग कंपनी यानी NBC इसका एक सीजन और बनाना चाहती थी।

Image credits: Social Media
Hindi

जैरी सीनफील्ड ने ठुकरा दिया था 450 करोड़ का ऑफर

बताया जाता है कि 1997 में जैरी ने 'सीनफील्ड' के लिए $5 मिलियन/एपिसोड (22 एपिसोड के  $110 मिलियन) का ऑफर ठुकराया था, जो उस वक्त के एक्सचेंज रेट के हिसाब से 450 करोड़ रुपए होते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर जैरी सीनफील्ड ने क्यों ठुकराया इतना बड़ा ऑफर?

टाइम मैगजीन के मुताबिक़, जैरी परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहते थे। उनके ऑफर ठुकराए जाने से NBC के एग्जीक्यूटिव हैरान रह गए थे। क्योंकि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी।

Image credits: Social Media
Hindi

सिर्फ एक फिल्म में किया जैरी सीनफील्ड ने काम

जैरी सीनफील्ड ने 2007 में इकलौती फिल्म 'बी मूवी' (एनिमेटेड) की, जिसमें उन्होंने बैरी बी. बेंसन के किरदार को आवाज़ दी। एक्टिंग से दूर उन्होंने पूरा फोकस कॉमेडी पर कर लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

कितनी संपत्ति के मालिक हैं जैरी सीनफील्ड

फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जैरी सीनफील्ड के पास लगभग $1 बिलियन या भारतीय रुपयों में कहें तो 8300 करोड़  की प्रॉपर्टी है। यह शाहरुख़ खान समेत हर भारतीय स्टार से ज्यादा है।

Image credits: Social Media
Hindi

बिना काम किए कमाते हैं 370 करोड़ रुपए

जैरी सीनफील्ड के पास आज भी $45 मिलियन (करीब 370 करोड़ रुपए) सालाना सीनफील्ड की रॉयल्टी से आता है। 2004 में तो उन्हें करीब 1200 करोड़ की रॉयल्टी मिली थी।

Image credits: Social Media

Palak Tiwari ने किया बहुत गलत काम, Orry ने किया बड़ा खुलासा !

8KM दौड़ शादी करने आया दूल्हा, देखते ही आमिर की बेटी ने दिया ऐसा ऑर्डर

बनियान-निक्कर में नुपुर शिखरे ने की आमिर खान की बेटी से शादी, सब शॉक्ड

Aamir Khan के दामाद की wedding ड्रेस पर बवाल, बताया धर्म का अपमान