Hindi

Palak Tiwari ने किया बहुत गलत काम, Orry ने किया बड़ा खुलासा !

Hindi

Orry ने पलक तिवारी से अपने विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।

Image credits: Orhan Awatramani, Orry instagram
Hindi

हाल ही में पलक और ओरी की व्हाट्सअप चैट का स्क्रीन शॉट वायरल हुआ था।

Image credits: Orhan Awatramani, Orry instagram
Hindi

पलक के माफी मांगने पर ओरी के एटीड्यूड दिखाने की आलोचना हो रही है ।

Image credits: Orhan Awatramani, Orry instagram
Hindi

इंटरनेट पर ओरी के इस तरह मिसविहेव करने पर ट्रोल किया जा रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ओरी ने इस पर रिप्लाई करते हुए अपना पक्ष सामने रखा है।

Image credits: social media
Hindi

ओरी ने कहा कि सबने देखा, उसने माफी मांगी, लेकिन इसकी जरुरत क्यों पड़ी

Image credits: social media
Hindi

ओरी के मुताबिक उसने जो किया था जो वह बहुत ग़लत था...

Image credits: social media
Hindi

ये इतना ग़लत था कि किसी तीसरी पार्टी को इसमें शामिल होना पड़ा था ।

Image credits: social media
Hindi

ओरी ने कहा- वह लिमिट क्रॉस कर चुकी थी, ऐसे ही थोडी माफी मांगेगी ।

Image credits: social media
Hindi

पलक से पहले उन्होंने कभी किसी से ऐसी बकवास नहीं सुनी है।'

Image credits: social media

8KM दौड़ शादी करने आया दूल्हा, देखते ही आमिर की बेटी ने दिया ऐसा ऑर्डर

बनियान-निक्कर में नुपुर शिखरे ने की आमिर खान की बेटी से शादी, सब शॉक्ड

Aamir Khan के दामाद की wedding ड्रेस पर बवाल, बताया धर्म का अपमान

9 मूवी बनाएंगी 2024 में खतरनाक रिकॉर्ड, दावा हर एक कमाएगी 1-1 हजार Cr+