Hindi

9 मूवी बनाएंगी 2024 में खतरनाक रिकॉर्ड, दावा हर एक कमाएगी 1-1 हजार Cr+

Hindi

1. ऋतिक रोशन की फाइटर

ऋतिक रोशन की फाइटर 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। 250 करोड़ के बजट वाली फाइटर देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

2. जूनियर एनटीआर की देवरा

जूनियर एनटीआर के फैन्स उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। 2023 में उनकी फिल्म नहीं और 2024 में देवरा 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है। 300 करोड़ की मूवी को अभी से हिट माना जा रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

3. अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन की पुष्पा ने 2021 में धमाका किया। तभी इसके दूसरे भाग का इंतजार है। 450 Cr की पुष्पा 2,15 अगस्त को आ रही है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है यह 1000 करोड़ से ज्यादा कमाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

4. प्रभास की कल्कि 2898 एडी

प्रभास की कल्कि 2898 एडी 600 करोड़ के बजट में बनी अपने आप में खास मूवी है। यह एक साइंस फाई फिल्म है, जिसे लेकर ट्रेड पंडितों का मानना है कि यह अपने बजट दोगुनी कमाई करेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

5 अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां

अक्षय कुमार की 350 करोड़ी बड़े मियां छोटे मियां एक धांसू एक्शन मूवी है। एक्सपर्ट्स का कहना है यह बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई करेगी। मूवी 10 अप्रैल को आएगी।

Image credits: instagram
Hindi

6. अजय देवगन की सिंघम अगेन

सिंघम अगेन से अजय देवगन फिर बॉक्स ऑफिस हिलाने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 200 करोड़ की यह एक बार बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर जबरदस्त कमाई करेगी। यह 15 अगस्त को रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

7. सूर्या की कंगुवा

सूर्या कंगुवा में नजर आएंगे। 350 करोड़ी फिल्म में उनका सबसे अलग लुक देखने मिलेगा। 11 अप्रैल को आ रही फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है यह बजट से कई गुना कमाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

8. कमल हासन की इंडियन 2

विक्रम के बाद फैन्स कमल हासन की इंडियन 2 का इंतजार कर रहे हैं। अप्रैल में आ रही 150 करोड़ी इस फिल्म पर सबकी नजर है। कहा जा रहा है यह जबरदस्त कमाई कर सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

9. राम चरण की गेम चेंजर

राम चरण की 200 करोड़ी गेम चेंजर धमाका करने के लिए तैयार है। इसे रिलीज से पहले ब्लॉकबस्टर माना जा रहा है। कहना है कि यह कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ेगी।

Image credits: instagram

1250 करोड़ी मूवी पर भारी पड़ी 20cr. में बनी वर्ल्ड की सबसे धांसू फिल्म

Nude फोटोशूट करवा चुके हैं Aamir Khan के दामाद, बना चुके हैं जबर बॉडी

2 साले-दो सास, आमिर खान का दामाद बन इसने जुड़ेगा नुपुर शिखरे का रिश्ता

आभा पॉल V/S सोफिया अंसारी, तस्वीरों में देखें कौन है सबसे ग्लैमरस