आमिर खान ( Aamir Khan ) की बेटी आयरा खान ( Ira Khan ) बुधवार 3 जनवरी को नुपुर शिखारे के साथ कोर्ट मैरिज की।
Image credits: Nupur Shikhare INSTAGRAM
Hindi
Nupur Shikhare हैं फिटनेस ट्रेनर
पुणे निवासी नूपुर शिखारे एक एथलीट और फिटनेस ट्रेनर हैं। उनका जन्म साल 1985 में हुआ था।
Image credits: Nupur Shikhare INSTAGRAM
Hindi
नुपुर ने मुंबई में पूरा किया हायर एजुकेशन
नुपुर की स्कूल एजुकेशन पुणे में, कॉलेज की पढ़ाई मुंबई के पोदार कॉलेज में हुई थी। वे कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
पढ़ाई छोड़ फिटनेस पर लगाया पूरा ध्यान
ग्रेजुएशन के दौरान नूपुर की रुचि फिटनेस में हो गई। इसके बाद नुपुर ने इसी फील्ड में करियर बनाने की ठान ली।
Image credits: Nupur Shikhare INSTAGRAM
Hindi
आमिर खान के फिटेनस ट्रेनर थे नुपुर
नुपुर ने 2009 में फिटनेसिज्म नाम की एक मार्शल आर्ट ट्रेनिंग अकादमी की नींव रखी थी। नूपुर, आमिर और सुष्मिता सेन के फिटेनस ट्रेनर रह चुके हैं।
Image credits: Nupur Shikhare INSTAGRAM
Hindi
नुपुर ने नेटफ्लिक्स शो में किया पार्टीसिपेट
नुपुर ने नेटफ्लिक्स शो अल्टीमेट बीस्टमास्टर में पार्टीसिपेट किया। उन्होंने 2018 में डिज्नी इंडिया टीवी शो अलादीन - एक्सपीरियंस द मैजिक में फाइट मास्टर के रूप में काम किया।
Image credits: Nupur Shikhare INSTAGRAM
Hindi
नुपुर शिखारे ने करया बोल्ड न्यूड फोटोशूट
नूपुर ने पहली बार 2019 में एक बोल्ड, कंट्रोवर्सियल न्यूड फोटोशूट से सुर्खियां बटोरीं थी । विवादित तस्वीरों में नूपुर नेकेड होकर अपनी मसल्स फ्लान्ट करते दिखे थे ।
Image credits: Nupur Shikhare instagram
Hindi
न्यूड तस्वीरों पर हुआ विवाद
न्यूड तस्वीरों में नुपुर ने अपने मस्लस फ्लान्ट करते दिखे थे । 2019 में रिलीज़ होने के बाद इस फोटोशूट पर जमकर विवाद भी हुआ था।