आमिर खान की बेटी आयरा ने क्यों कहा- मेरी शादी में गिफ्ट ना लाएं प्लीज
Hindi

आमिर खान की बेटी आयरा ने क्यों कहा- मेरी शादी में गिफ्ट ना लाएं प्लीज

आमिर खान की बेटी आयरा 3 जनवरी को नुपुर शिखरे संग शादी करने जा रही है।
Hindi

आमिर खान की बेटी आयरा 3 जनवरी को नुपुर शिखरे संग शादी करने जा रही है।

Image credits: instagram
आयरा खान ने शादी में आने वाले मेहमानों के लिए नो गिफ्ट पॉलिसी रखी है।
Hindi

आयरा खान ने शादी में आने वाले मेहमानों के लिए नो गिफ्ट पॉलिसी रखी है।

Image credits: instagram
आयरा खान ने शादी के गेस्ट से रिक्वेस्ट की है वह कोई गिफ्ट लेकर ना आए।
Hindi

आयरा खान ने शादी के गेस्ट से रिक्वेस्ट की है वह कोई गिफ्ट लेकर ना आए।

Image credits: instagram
Hindi

आयरा खान ने गेस्ट से कहा अगर वे कुछ देना चाहते हैं तो उनके NGO को दें।

Image credits: instagram
Hindi

आयरा खान का एक NGO अगस्तू है, जो मेंटल हेल्थ के लिए काम करता है।

Image credits: instagram
Hindi

बता दें कि आयरा खान-नुपुर शिखरे 3 जनवरी को रजिस्टर मैरिज करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

आयरा खान-नुपुर शिखरे की रजिस्टर मैरिज के बाद ट्रेडिशनल वेडिंग होगी।

Image credits: instagram
Hindi

आयरा खान-नुपुर शिखरे की ट्रेडिशनल वेडिंग उदयपुर में 8 जनवरी को होगी।

Image credits: instagram

Salman के घर हुई IRA, नुपुर शिखारे की म्यूजिक सेरेमनी, आमिर की एंट्री

जनवरी में देखें क्राइम-थ्रिलर से भरी 15 Web Series, 6 आएंगी 7 दिन में

देश की सबसे कमाऊ फिल्म बाहुबली 2 नहीं, 48 साल बाद भी नहीं टूटा रिकॉर्ड

2024 में सबसे ज्यादा फ़िल्में इन 10 स्टार्स की, एक की तो 8 मूवी आएंगी