Hindi

Salman के घर हुई IRA, नुपुर शिखारे की म्यूजिक सेरेमनी, आमिर की एंट्री

Hindi

इरा खान- नुपुर शिखारे लेंगे सात फेरे

आमिर खान और उनकी पहली पत्नी की बेटी इरा खान 3 जनवरी 2024 को शादी करने जा रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान के घर हुआ संगीत समारोह

इरा खान और नुपुर शिखारे की शादी के पहले 2 जनवरी की रात सलमान खान के घर म्यूजिक सेरेमनी का आयोजन किया गया ।

Image credits: Instagram
Hindi

आमिर खान के सभी बच्चे रहे मौजूद

संगीत सेरेमनी में आमिर खान के बड़े बेटे और इरा खान के भाई जुनैद, आज़ाद और दूसरी पत्नी किरण राव ने भी शिरकत की ।

Image credits: Our own
Hindi

कैजुअल लुक में दिखे आमिर-जुनैद

आमिर खान, बड़े बेटे जुनैद के साथ सलमान खान के घर पर दाखिल हुए, पिता-पुत्र ने कैज़ुअल ड्रेस पहनी थी ।

Image credits: Our own
Hindi

रिलेक्स मूड में नज़रआए आमिर खान,जुनैद पर दिखा मीडिया का प्रेशर

आमिर खान ने बेज रंग की पेंट, ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी, जुनैद ने चेक शर्ट पहनी थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

किरण राव ने बेटे के साथ की एंट्री

किरण राव और उनके बेटे, आज़ाद ने इरा के संगीत समारोह में अपने ट्रेडीशनल ड्रेस में एंट्री की ।

Image credits: Our own
Hindi

आमिर खान की मां ने पोती की शादी में की शिरकत

आमिर खान की मां जीनत हुसैन भी इस शादी में शिरकत करने के लिए सलमान खान के घर पहुंचीं थी । नीले रंग के सलवार सूट में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं ।

Image credits: Our own
Hindi

इरा खान की शादी में पहुंचा बड़ा भाई जुनैद

इरा खान की मां रीना दत्ता आमिर खान की पहली पत्नी हैं। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम जुनैद है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सौतेली बहन की शादी में पहुंचा आमिर खान का छोटा बेटा

आमिर खान की दूसरी पत्नी का नाम किरण राव है। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम आज़ाद है।

Image credits: SOCIAL MEDIA

जनवरी में देखें क्राइम-थ्रिलर से भरी 15 Web Series, 6 आएंगी 7 दिन में

देश की सबसे कमाऊ फिल्म बाहुबली 2 नहीं, 48 साल बाद भी नहीं टूटा रिकॉर्ड

2024 में सबसे ज्यादा फ़िल्में इन 10 स्टार्स की, एक की तो 8 मूवी आएंगी

दुल्हन बनेगी आमिर खान की बेटी, यहां होगी शादी, बॉलीवुड से सजेगी महफिल