Hindi

दुल्हन बनेगी आमिर खान की बेटी, यहां होगी शादी, बॉलीवुड से सजेगी महफिल

Hindi

3 जनवरी को आयरा खान-नुपुर शिखरे की शादी

आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी 3 जनवरी को धूमधाम से होगी। दोनों के परिवारवाले इस शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

Image credits: instagram
Hindi

यहां होगी आयरा खान-नुपुर शिखरे की शादी

आयरा खान-नुपुर शिखरे की शादी बांद्रा मुंबई की ताज लैंड्स एंड होटल में होगी। इस शादी में घरवाले, खास दोस्त और कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल होंगे।

Image credits: instagram
Hindi

आयरा खान-नूपुर शिखारे की शादी में मेहमान

आयरा और नुपुर की शादी सितारों से सजेगी। कहा जा रहा है कि सलमान खान, जूही चावला, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, ऋतिक रोशन, शाहरुख खान, करीना कपूर खान शामिल हो सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से होगी आयरा खान की शादी

आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी ट्रेडिशनल होने वाली है। कपल महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से धूमधाम से शादी करेंगे। ट्रेडिसनल वेडिंग से पहले कपल कोर्ट मैरिज करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

आयरा खान की शादी का मेन्यू

रिपोर्ट्स की मानें तो आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को स्पेशल कूजिन्स के साथ महाराष्ट्रीयन पकवान भी परोसे जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

आयरा खान की शादी के 2 रिसेप्सन

कहा जा रहा है कि आमिर खान की बेटी आयरा खान-नुपुर शिखरे की शादी के बाद 2 ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। यह रिसेप्शन 6 से 10 जनवरी के बीच दिल्ली और जयपुर में होंगे।

Image credits: instagram
Hindi

आयरा खान के लिए ट्रेडिशनल ज्वैलरी

खबरों की मानें तो आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी के लिए खास ट्रेडिशनल और डिजाइनर ज्वैलरी खरीदी गई है। ये ज्वैलरी माटुंगा के एक स्टोर से ली गईं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आमिर खान की पहली पत्नी की बेटी है आयरा

आपको बता दें कि आयरा खान, आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी की हैं। आमिर-रीना ने 1986 में शादी की थी। 2002 में दोनों का तलाक हो गया था।

Image credits: instagram

पैसा बचाने का मौका, घर पर ही देखिए ये 10 सुपरहिट फिल्में

51 की Kashmera Shah ने बिकिनी पहन लगाई दौड़, फैंस बोले- शर्म करो

भारत में 2023 की फिल्मों ने कमाए 11000 CR+, यह इंडस्ट्री सब पर भारी

Ayodhya में गूंजी रामानंद सागर की Ramayan, शहर में यहां दिखा रहे TV शो